Korba

अच्छी शिक्षा के साथ विद्यार्थियों को उम्दा कॅरियर की ओर बढ़ने हम हर संभव मदद प्रदान करने के लिए संकल्पित हैंः डाॅ प्रशांत बोपापुरकर

The Bharat time’s 24 news korba:- छग रजत जयंती महोत्सव: कमला नेहरु काॅलेज में जाॅब फेयर आयोजित, आईसेक्ट पीएम केके कोरबा एवं वेदांता स्किल्स समेत 12 कंपनियों ने लिया साक्षात्कार, लगाई गई पर्सनाॅलिटी डेवलपमेंट की क्लास

कोरबा। छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत शनिवार को कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा एवं जिला रोजगार कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जाॅब फेयर का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य रजत जयंती महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में जहां वेदांता स्किल्स समेत 12 कंपनियों ने योग्य कर्मियों के लिए साक्षात्कार लिया, लगाई गई आईसेक्ट पीएम केके कोरबा की ओर से रोजगार मार्गदर्शन एवं पर्सनाॅलिटी डेवलपमेंट की क्लास भी लगाई गई। शुभारंभ अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि उच्च शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की राह पर पहला कदम बढ़ाने में मदद के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है। इसका लाभ उठाएं और अपने कॅरियर को अच्छी शुरुआत दें। मंच पर मौजूद रहे पूर्व जिला रोजगार अधिकारी जेपी खांडे ने भी उम्दा कॅरियर के टिप्स दिए।

प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में 12 से अधिक राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर की कंपनियांें की भागीदारी रही। इसमें मुख्य रूप से वेदांता स्किल्स, आईसेक्ट पीएम केके कोरबा, ड्रोन नेस्ट, आदित्य बिरला सन लाइफ, टाटा एएसए लाइफ, जिफ्सा, सोनी मल्टी सर्विसेस, जियो, एलआईसी आफ इंडिया शामिल हैं। आवेदक की शैक्षणिक योग्यताओं और अनुभव के आधार पर यह कंपनिया 6 हजार से 50 हजार रूपए तक मासिक वेतन चयनित उम्मीदवारों को देंगी। महाविद्यालय के प्लेसमेंट प्रभारी अनिल राठौर ने बताया कि इस मेले में 100 से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया और साक्षात्कार में अच्छे कॅरियर की शुरुआत के लिए अपनी योग्यता और प्रतिभा का प्रस्तुतिकरण किया। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने ऑनस्पॉट इंटरव्यू के पश्चात् चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लैटर दे देगीं और भविष्य में रिकूटमेंट के लिए भी डाटा तैयार करेगी। इस मेले में सेल्स व मार्केटिंग, टेलीकालर, डाटा एंट्री ऑपरेटर अकाउंटेंट, कैशियर, मशीन ऑपरेटर, इन्श्योरेंस एडवायजर व अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया। इस चयन प्रकिया में उम्मीदवारों को आसानी हो इसके लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को आईसेक्ट एनएसडीसी सेंटर के एक्जीक्यूटिव प्लेसमेंट को-आॅर्डिनेटर आकाश राखोंडे ने मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही उम्मीदवारों को भाग लेने वाली कंपनियों के संबंध में जानकारी प्रदान की और इंटरव्यू में सफलता के टिप्स भी दिए।

बाक्स
कृषि, वाइल्ड लाइफ व संयंत्रों में ड्रोन पायलेट का उम्दा कॅरियर
सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चले जाॅब फेयर में छात्र-छात्राओं ने ड्रोन पायलेट के रुप में सुनहरे भविष्य की संभावनाओं को भी जाना। इस दौरान ड्रोन पायलेट की ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। एग्रीकल्चर ड्रोन के क्षेत्र में सेवाएं और प्रशिक्षण पर कार्य कर रही कंपनी ड्रोन नेस्ट के प्रतिनिधि एवं डायरेक्टर मार्केटिंग हरकुंवर भाटिया ने इस विषय पर आधे घंटे का लेक्चर दिया और विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए लाइव डेमो देकर ड्रोन आॅपरेट करने की विधि पर संक्षिप्त मार्गदर्शन प्रदान किया। साथ ही उन्होंने वाइल्ड लाइफ, पावर प्लांट मैपिंग व अन्य क्षेत्रों में ड्रोन के प्रयोग व कॅरियर को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button