Korba

अमानत में खयानत वाले माल को खपाने वाले आरोपी को बालको पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफतार*

The Bharat Times 24 news Korba:थाना बालकोनगर जिला कोरबा

*♦️एक करोड अस्सी लाख की एल्युमिनियम शील पट्टियां एवं दो ट्रक सहित जप्त कुल जप्ती दो करोड साठ लाख रूपये*

*नाम आरोपीः-*
नासिर पिता रफीक, उम्र 23 वर्ष, सा. फिरनी रास्ता, ग्राम रानीका, थाना व जिला नुहु (हरियाणा)

अप.क्र.- 248/2024 धारा 406 भादवि, जोडने धारा 381,411,34 भादवि

 मामला थाना बालकोनगर  अंतर्गत जिला कोरबा दिनांक 12-05-2024 को दो ट्रक क्रमांक GJ12 BX 9094 एवं GJ 17 XX 0542 में बालको से एक करोड, अस्सी लाख रूपये की कीमती एल्युमिनियम शीलपट्टियों को सिलवासा गुजरात के लिए रवाना किया गया था जो वहां नहीं पहुंची उसे ले जाने वाले ट्रक चालको द्वारा अपराधिक विश्वासघात कर किसी अन्य जगह ले जाने की रिपोर्ट पर
थाना बालको में 406 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर वैधानिक कार्यवाही करते माल मुलजिम का पता तलाश किया जाते रहा जो मुखबीर की सुचना पर कि माल को दिल्ली में खपाने हेतु ले जाया जा रहा कि उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री यू.बी.एस चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदया कोरबा श्रीमती प्रतीभा मरकाम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी
बालको अभिनवकांत सिह के नेतृत्व में बालको पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीयों एवं मशरूका की पता तलास एवं धर पकड हेतु सुचना तंत्र लगाकर दिल्ली रवाना हुई जहां उक्त ट्रकों के माल को दूसरे ट्रक RJ 52 GA 9662 एवं ट्रक क्र. HR 38 AC 8899 में पल्टी कर खपाने हेतु दिल्ली में ले जाने पर दिल्ली से मशरूका (एल्युमिनियम) किमती एक करोड अस्सी लाख रू. को दिल्ली में आरोपी नासीर पिता रफीक उम्र 23 वर्ष निवासी रानीका थाना व जिला नुहु हरियाणा के कब्जे से बरामद किया गया बरामद समान एवं आरोपी को वापस कोरबा लाया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा हेतु भेजा गया मामले में संलिप्त अन्य आरोपीयों का पता तलाश जारी है।

        उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बालकोनगर अभिनवकांत सिंह, सउनि धनंजय जाटवर, प्र.आर. 336 राजनारायण सिंह, आर. 40 सलामुद्दीन हवारी, आर.826 संजीव सिंह का विशेष योगदान रहा है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button