Chhattisgarh

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का छत्तीसगढ़ दौरा आज, कबीरधाम और लोरमी में भरेंगे हुंकार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 18 अक्टूबर बुधवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वो कबीरधाम और लोरमी विधानसभा क्षेत्र में आमसभा लेंगे।

CG Election 2023: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 18 अक्टूबर बुधवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। वो कबीरधाम और लोरमी विधानसभा क्षेत्र में आमसभा लेंगे। शरमा कल 18 अक्टूबर बुधवार को सुबह 9:30 बजे आईजीआई एयरपोर्ट न्यू दिल्ली से विशेष विमान से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11:30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचकर 11:40 बजे हेलीकॉप्टर से कबीरधाम के हेलीपैड पहुंचेंगे।

कवर्धा में दोपहर 1 बजे से भाजपा प्रत्याशी और महामंत्री विजय शर्मा के साथ आयोजित रोड शो में हिस्सा शिरकत करेंगे। इसके बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2:30 बजे वापस हेलीपैड पहुंचकर हेलीकॉप्टर से दोपहर 3:10 बजे लोरमी पहुंचेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और लोरमी विधानसभा प्रत्याशी अरुण साव के साथ विजय विश्वास सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4:30 बजे लोरमी से हेलीकॉप्टर से शाम 5 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचकर 5:15 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button