Chhattisgarh

आइटी- ईडी से डरा विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही

नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिह अग्रवाल उपस्थित रहे।

कोरबा। छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा लगातार आगे बढ़ रही है और यात्रा को अपार जन समर्थन मिल रहा है। इससे भाजपा और केंद्र सरकार भयभीत है। प्रदेश में ईडी व आइटी के छापे को लेकर कहा कि शुद्ध रूप से प्रतिशोध की भावना से केंद्र सरकार काम कर रही है। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बने अभी एक माह ही हुआ है और वादा खिलाफी शुरू हो गई है। हम न्याय यात्रा के जरिए भाजपा सरकार को आईना दिखाने का काम करेंगे, उनकी जवाबदेही तय करेंगे।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार की देर रात कोरबा पहुंचे सचिन पायलट, पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी की अगुवाई में झारखंड और चंडीगढ़ में लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है। कांग्रेस ने मन बना लिया है कि चाहे कोई कितनी कोशिश कर ले, केंद्र सरकार से आतंकित नहीं होंगे। पायलट ने कहा कि जीतने के बाद इंसान को नम्र होना चाहिए, जनादेश का पालन करते हुए वादों को पूरा करना चाहिए। भाजपा- कांग्रेस में ज्यादा वोटों का अंतर नहीं है। जीतने के बाद जिस तरह से कांग्रेस के नेताओं व पूर्व मंत्रियों को टारगेट किया जा रहा है, उससे एजेंसी की विश्वसनीयता तार- तार हो गई है। उन्होंने कहा कि 96 प्रतिशत कार्रवाई विपक्ष पर ईडी और आइटी ने की है।

झारखंड का घटनाक्रम सबने देखा है, एजेंसीज का किस तरह से दुरुपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग चुनावी मैदान में वोट मांगने में कामयाब नहीं हैं। इसलिए जज्बाती मुद्दे उठा रहे हैं। इनका उद्देश्य एजेंसीज का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाना है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। हम लड़ेंगे हम कोर्ट में भी लड़ेंगे। जनता अंत में निर्णय करेगी कौन सही कौन गलत है। राहुल गांधी निडर व्यक्ति है संकल्प कर लिया है तो पूरा करेंगे। कोई कितना दबाव डाल दे ना तो राहुल पीछे हटने वाले हैं न कांग्रेस हटने वाली है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष डा चरणदास महंत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिह अग्रवाल उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ में आठ को प्रस्तावित , 12 को कोरबा पहुंचेगी यात्रा

पायलट ने कहा कि राहुल की यात्रा छत्तीसगढ़ में आठ फरवरी से प्रस्तावित है और 12 फरवरी को कोरबा जिले के प्रवास पर रहेगी। यात्रा कई दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहेगी। इस दौरान महिला नौजवान श्रमिक, आदिवासी, दलितों अलग-अलग वर्गों से राहुल मुलाकात करेंगे। जनता आज अपनी आवाज उठाना चाहती है, लेकिन केंद्र सरकार उसे दबाना चाह रही है। केंद्र सरकार पुलिस, प्रशासन और अलग-अलग एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष और आम आदमियों की बातों को दबाना चाह रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा ऐतिहासिक होने जा रही है और इस न्याय यात्रा के माध्यम से समाज को देश को और कांग्रेस पार्टी को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं। यात्रा को लेकर लोग काफी उत्साहित है। राहुल यात्रा पैदल और वाहन दोनों से करेंगे।

कार्यकर्ताओं से एकजूट होकर संघर्ष करने का किया आह्वान

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अगुवाई में कोरबा पहुंचे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट का जोरदार स्वागत किया। पायलट ने कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रूपरेखा बताई। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर संघर्ष करना है। चाहे अच्छा वक्त हो या बुरा हमें एक परिवार की तरह सभी परिस्थितियों का सामना करना है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया। यहां बताना होगा कि प्रदेश में यात्रा रायगढ़ से खरसिया, खरसिया से कोरबा, कोरबा-कटघोरा से तारा, तारा-उदयपुर से अंबिकापुर, राजपुर, बलरामपुर, रामानुजगंज इत्यादि मार्गों गुजरेगी।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button