Korba

आकाश आनंद द्वारा टीपी नगर क्षेत्र में उपस्थित काव्य चॉइस सेंटर के कार्यालय में घुसकर वहां कार्यरत कर्मचारी व महिला कर्मचारी के साथ अश्लील गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देने की शिकायत ई जिला प्रबंधकीय अधिकारी से की गई।

the Bharat Times 24 news Korba:-श्री चंद्रमणि श्रीवास का काच्या चॉइस सेंटर टी.पी. नगर में संचालित हैं दिनांक- 15/07/2024 को आकाश आनंद एवं उनकी माता काव्या चॉइस सेंटर के संचालक श्री चंद्रमणि श्रीवास के अनुपस्थित में ऑनलाइन कार्य करवाने कार्यालय आये थे कार्यालय में कार्यरत अनीता शर्मा के द्वारा कार्य किया जा रहा था परन्तु सर्वर धीमा होने के कारण कार्य करने में विलब होने से आकाश आनंद एवं उनकी माता गुस्से में आकार अश्लील गाली गलोच जान से मरने की धमकी देते हुए कुर्सी को मारने के लिए उठा लिए और काउंटर के शीशे को तोड़ दिया और धमकी देते हुए बोला गया की एस.पी और आई जी मेरे घर के हैं तुम लोक जेल में सड़वा दूंगा तुम लोग मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते हो इसकी सुचना चंद्र मणि को अनीता शर्मा मोबाइल के माध्यम से दिया गया तत्पश्चात चंद्रमणि एवं अनीता शर्मा के द्वारा सी.एस.ई.बी चौकी सुचना एवं लिखित आवेदन दिया गया में इस पर एफ.आई.आर दर्ज की गई परन्तु आकाश आनंद एवं उनकी माता के विरुद्ध सामान्य धारा लगाकर केस रजिस्टर्ड कर दिया गया जबकि एक महिला को अश्लील गाली गलोच करना सबके सामने अपमानित करना की धारा नहीं जोड़ी गई एवं शासन के द्वारा प्रदत येलो बुक छतीसगढ़ नागरिक सेवा (इलेक्ट्रॉनिक अधिशासन) नियम 2003 में पेज नं 15 कंडिका 09 में

प्रत्येक चॉइस एजेंट भारतीय दण्ड सहिंता (सन 1860 का क्रमांक 45) की धारा 21 के अभिप्राय में एक लोक सेवक होगा आकाश आनंद एवं उनकी माता लोक सेवक के काम में बाधा डालने की धारा भी जोडनी थी परन्तु जोड़ी नहीं गई हैं

अतः महोदया हमारी समिति आपसे निवेदन करती है की इस विषय को उच्च अधिकारी तक हमारी बात रखें जिससे आकाश आनंद एवं एवं उनकी माता के विरुद्ध अतरिक्त उपयुक्त धारा जोड़ी जाएँ जिससे इन दोनों पर कठोर कार्यवाही हो जिससे हमारे साथी व्ही.एल.ई चंद्र मणि श्रीवास एवं उनके अधीनस्थ महिला कर्मचारी अनीता शर्मा को न्याय मिल सके जिससे भय मुक्त वातावरण में कार्य कर सकें


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button