आपस में भिड़ी कार और बोलेरो, एक महिला की मौत; सात लोग घायल
जांजगीर चांपा जिले में कार और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं, सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर मुख्य मार्ग पर कार और बोलेरो वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं दो महिला और पांच पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है।
रामबाई साहू ने बताया कि सारंगढ़ जिले के मुड़पार गांव के एक ही परिवार की सात महिला, दो पुरुष और बच्चे कुल 11 लोग बोलेरो में सवार होकर बिलासपुर जिले के रत्नपुर में मां महामाया मंदिर देवी दर्शन के लिए गए हुए थे। देवी मंदिर से दर्शन कर सभी शिवरीनारायण में मंदिर दर्शन के लिए आ रहे थे। कार में तीन लोग सवार थे, जो बिलासपुर जिले के रहने वाले हैं और कार मेकैनिक हैं। वे लोग पामगढ़ में राजीव गांधी व्यक्ति की कार को लेकर बिलासपुर सर्विंस के लिए ले जा रहे थे। कार में सवार तीनों ने शराब पी रखी थी और शराब की बोतल भी गाड़ी में मिली हैं।
पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यास नगर के बिलासपुर मुख्य मार्ग पर कार ने सामने से बोलेरो वाहन को टक्कर मारी है। हादसे में बोलेरो में सवार दो पुरुष प्रह्लाद और नितेश, दो महिला गरिमा और सुभद्रा को गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, कार में सवार महेंद्र, सयुब खान और मुकेश घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक महिला शांति साहू (32) की मौत हो गई।
कोरबा में हादसे का शिकार हुई बस
कोरबा से चलने वाली राजधानी बस सुबह लगभग 7:00 बजे कोरबा से सरायपाली के लिए निकली, जिसमें काफी संख्या में यात्री सवार थे। चांपा के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बस में टक्कर मार दी। इस दौरान बस में छह यात्री घायल हो गए। वहीं, ट्रेलर वाहन का चालक मौके से फरार हो गया।
मुड़ापार निवासी यात्री हेमा यादव ने बताया कि वह किसी काम से कोरबा से ताला देवरी गांव जा रही थी। सीट नहीं मिलने के कारण खड़ी हुई थी। हेमा ने बताया कि सामने से आ रहा ट्रेलर वाहन अनियंत्रित हो गया। बस के चालक ने किसी तरह बचाने का प्रयास जरूर किया, लेकिन बस का पिछला हिस्सा ट्रेलर की चपेट में आ गया। इस दौरान बस के गेट पर खड़े हेल्पर समेत कुछ यात्री बस से बाहर जा गिरे। हादसे में हेमा यादव को भी चोट आई है।