Korba

इंस्टाग्राम में हुई दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इस्ट्राग्राम में दोस्ती हुई और दोनों के बीच बातचीत होने लगी। आरोपी पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फंसाकर बाहर मिलने बुलाया दोनों घूमने गए। घूमने के बाद गृह ग्राम छोड़ने जाते समय नशीला पदार्थ पीलाकर जंगल में दुष्कर्म किया।
कोरबा में इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई फिर दोस्ती प्यार में बदल गई बात शादी तक जा पहुंची, उसके बाद झांसे में लेकर युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया घटना के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिसके बाद आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया है।

इंटरनेट युग में सामने आकर आंखें चार करने की आवश्यकता नहीं पड़ती, अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हाय- हेलो कर ही रिश्ते की शुरुआत होने लगी है। ये हाय-हेलो आज कई जिंदगियां बर्बाद कर रहा है। इसी का ताजा उदाहरण है की शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण जैसे कृत्य अंजाम दिए जा रहे हैं।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इस्ट्राग्राम में दोस्ती हुई और दोनों के बीच बातचीत होने लगी। आरोपी पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फंसाकर बाहर मिलने बुलाया दोनों घूमने गए। घूमने के बाद गृह ग्राम छोड़ने जाते समय नशीला पदार्थ पीलाकर जंगल में दुष्कर्म किया। जब युवती होश में आई और इसका विरोध किया तो युवक ने शादी करने की बात कही।

जब पीड़िता ने विवाह करने के लिए आरोपी को बोला तो पहले विवाह करने से इंकार किया फिर पीड़िता द्वारा आरोपी के घर जाकर दबाव बनाया। तो आरोपी एक महीने के अंदर विवाह करने की बात किया और बाद में मुकर गया। उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button