इंस्टाग्राम में हुई दोस्ती…दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर करने लगा शोषण

मामला छत्तीसगढ़ बिलासपुर का है। अंबिकापुर के युवक ने पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से बिलासपुर की नाबालिग से दोस्ती की धीरे—धीरे वह करीब आए जान—पहचान बढ़ी दुष्टता की हद पार करते हुए युवक ने नाबालिग का पहले वीडियो बना लिया। ब्लैकमेल कर करता रहा शारीरिक शोषण कहना नहीं मानने पर मरपीट कर मोबाइल तोड़ा तंग का कर नाबालिग ने उठाया कदम……
बिलासपुर। इंस्टाग्राम से हुई जान-पहचान के बाद युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने छह महीन तक नाबालिग का शारीरिक शोषण किया। साथ ही उससे मारपीट कर मोबाइल तोड़ दिया। किशोरी ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की। इस बीच आरोपित फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर अंबिकापुर जिले के केदारपुर में रहने वाले आयुष नारायण शर्मा(21) से हुई। जान पहचान के बाद दोनों साथ मिलकर वीडियो बनाने और एडिट करने लगे। इसी सिलसिले में युवक दो अक्टूबर को किशोरी के घर आया था।
अकेलेपन का फायदा उठाकर युवक ने नाबालिग से जबरन शारीरिक संबंध बनाया। उसने इसका हिडन कैमरे वीडियो भी बना लिया। बाद में वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग का शोषण करने लगा। छह महीने तक वह किशोरी से संबंध बनाते रहा। इसका विरोध करने पर उसने 24 मई को किशोरी को साइंस कालेज के पास मिलने के लिए बुलाकर मारपीट की। साथ ही उसका मोबाइल तोड़ दिया। किशोरी ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इसकी भनक लगते ही आरोपित अपने ठिकाने से फरार हो गया। इधर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपित को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।