Korba

एनीकट पचरा में लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

the Bharat Times 24 news :-थाना – बांगो जिला कोरबा छ०ग०

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.बी.एस. चौहान, नेहा वर्मा के मार्गदर्शन पर थाना बांगो के अपराध क्रमांक 160/2024 धारा 331(4), 309(4), 310 (2) बीएनएस में सफलता हासिल किया गया है प्रकरण में प्रार्थी जयेश मिश्रा पिता राजेश मिश्रा उम्र 29 वर्ष साकिन रानीरोड कोरबा का दिनांक 31.08.2024 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि यह ठेकेदारी का काम करता है, इसकी कंपनी बीपी मिश्रा एण्ड कंपनी के द्वारा ग्राम पचरा ताननदी में एनीकट निर्माण का काम चल रहा है, वहीं कैम्प भी बना है। कैंप में 2 पोकलेन, 1 हाईवा, 350 नग लोहे का प्लेट, 3 नग वाईब्रेटर, 5 नग 5 एचपी का पानी पंप, 1 जनरेटर, 6 टन छड़, 20 लोहे का लाईप, एंगल, 4 नग बैटरा एवं अन्य निर्माण सामाग्री रखी ह तथा दो रूम स्टाफ एवं चौकीदार के लिये बनाये हैं, जिसमें सुपरवाईजर विजय साहू और चौकीदार हेमंत कुमार तंवर दोनो अलग अलग कमरे में सोते हैं, दिनांक 31.08.2024 के रात्रि करीबन 03:30 बजे इसे मोबाईल फोन से जानकारी हुआ कि 3 अज्ञात नाकाबपोश कैम्प में घुसकर चौकीदार हेमंत कुमार और सुपरवाईजर विजय साहू का हाथ बांध दिये हैं और कमरे में रखा 4 नग बैटरी, 2 पानी पंप एवं 80 नग लोहा प्लेट चोरी कर ले गये हैं, घटना रात्रि 12-02 बजे के बीच में करना बताया तीनो टीर्श, बरमूडा पहने थे कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान मुखबीर माकुर को तैनात किया गया था, जो मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि कटघोरा के रहने वाले कुछ आरोपियों के साथ एक राय होकर ग्राम पचरा तान नदी में निर्माणाधीन एनीकट के पास बने हुये मकान में रखे 4 बैटरा, 2 पानी पंप, लोहे का सेट्रिंग प्लेट तथा विजय साहू के रूम के गद्दा के नीचे से पर्स में रखे 14,000/- रूपये को चोरी किये हैं जिसे दो पिकप में राजू मरकाम, रविन्द्र आचार्य, आयुष, सूरज, अभिषेक सारथी एवं विधि से संघर्षरत् बालक के साथ मिलकर पिकप में लोडकर ले गये हैं। आरोपी राहुल मरकाम, राजू मरकाम, रविन्द्र आचार्य, आयुष, सूरज एवं अपचारी बालक ये सभी घटना स्थल में मोटर सायकल से गये थे सामान चोरी करने के पश्चात अभिषेक सारथी, राहुल मरकाम दोनो पिकप में सामान लोड कर बिलासपुर कबाड़ी के पास बेच दिये हैं. आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन सीजी 12 बीई 9104, मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स सीजी 12 बीई 0993 तथा नगदी रकम 4700/- रूपये को मेमोरेण्डम के आधार पर जप्त किया गया है। आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के मुख्य आरोपी घटना के बाद से फरार हैं जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जावेगा। उक्त मामले के निराकरण करने में सउनि ओमप्रकाश परिहार, सउनि गिलेटबीन कुमार, प्र.आरक्षक शिव शंकर सिंह आरक्षक अशोक खरे, जय प्रकाश यादव, गजेन्द्र पाल सिंह, अभिषेक पाण्डेय, अनिल पोर्ते, एवं सायबर टीम कोरबा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button