Korba

एम.जी.एम.स्कूल बालको के बच्चों ने बढ़ाया मान

The Bharat time’s 24 news korba:-नृत्यधाम कला समिति द्वारा प्रस्तुत अंतरराष्ट्रीय सद्भाव सांस्कृतिक देश राग ** कार्यक्रम आल इंडिया नेशनल डांस कंपटीशन एंड म्यूजिक जो कि 04 से 12 अक्टूबर को भिलाई,दुर्ग छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया ,जिनमें बालको  एम.जी.एम.स्कूल की डांस टीचर  रूमा बैरागी को बेस्ट गुरु का अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया और एम.जी.एम.स्कूल को भी अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया जिसमें बालको एम .जी.एम.स्कूल के कुछ बच्चों ने भाग लिया | जिनमें छात्र प्रिंस श्रीवास को आउटस्टैंडिंग प्रथम स्थान प्राप्त हुआ , धारा गंजीर को दूसरा स्थान और अनुज्ञा टेकाम ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ राज्य और कोरबा जिले को  गौरवान्वित करते हुए जिले और राज्य का मान बढ़ाया,जिनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए एम.जी.एम. स्कूल बालको के प्रिंसिपल फादर जोसेफ सनी जॉन ने  बधाई दिया |


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button