Korba

करतला क्षेत्र में लूट एवं चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

the Bharat Times 24 news Korba:-थाना करतला जिला कोरबा (छ०ग०)

मामले  इस प्रकार है कि दिनांक 16.08.2024 को सकदूकला निवासी प्रार्थीया श्रीमती सुचित्रा चौहान, थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि, दोहपर 03 बजे अपने गांव से पैदल नोनबिर्रा च्वाईस सेंटर के०वाई०सी० कराने जाते समय रास्ते में दो अज्ञात मोटर सायकल चालक प्रार्थीया के हाथ में रखे वीवो मोबाईल को लूटकर करतला तरफ भागने की रिपोर्ट पर थाना करतला में अपराध कमांक 76/2024 धारा 309 (4) बीएनएस एवं, कुदमुरा निवासी प्रार्थी मनमोहन राठिया की मोटर सायकल को दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर कमांक 77/2024 धारा 303 (2) 3 (5) बीएनएस कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ तिवारी (भा०पु०से०) से उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर श्रीमान अति०पुलिस अधीक्षक महोदय यु०बी०एस० चौहान (रा०पु०से०) के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय बेनेडिक्ट मिंज (रा०पु० से०) के नेतृत्व में कायमी पश्चात ग्राम कुदमुरा बेरियर पर नाकाबंदी दौरान दो मोटर सायकल चालक पुलिस को देखकर भागने लगे, पीछा कर आरोपी तिलकेजा निवासी शांतनू शर्मा पिता राकेश शर्मा उम्र 18 वर्ष को पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ पर बताया कि दोनों घटना को अलग अलग समय पर अपने साथी दिनेश कंवर के साथ करना बताया। आरोपी दिनेश कंवर मोटर सायकल को छोडकर फरार हो गया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 12 ए क्यू 6549 होण्डा साईन एवं प्रार्थीया से लूट की गई मोबाईल एवं चोरी की गई हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल सीजी 12 ए एस 2036 को जप्त कर, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

अप०क्र० 76/2024 धारा 309 (4) बीएनएस
अप०क्र० 77/2024 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस

 


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button