करपावण्ड वन परिक्षेत्र से लगे उड़ीसा बार्डर के समीप घेराबंदी कर 01 नग वन्य प्राणी पेंगोलिन के साथ उड़ीसा राज्य के 04 आरोपी को लिया गया हिरासत में
The Bharat Times 24 news karpandav:-वन विभाग की बडी कार्यवाही
‘‘संरक्षित वन्य प्राणी पेंगोलिन की तस्करी करते पकड़े गये चार अन्तर्राज्यीय तस्कर‘‘
वनमंत्री छ.ग. शासन श्री केदार कष्यप के आदेषानुसार छ.ग. वन बल प्रमुख एवं प्रधान मुख्य वन सरंक्षक श्री श्रीनिवास राव एवं मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर श्री आर.सी. दुग्गा के मार्गदर्शन में बस्तर वनमण्डल के वनमण्डलाधिकारी श्री उत्तम कुमार गुप्ता के निर्देशन में मुखबिर से प्राप्त सूचना उपरांत उप वनमण्डलाधिकारी बस्तर, परिक्षेत्र अधिकारी करपावण्ड श्री सौरभ रजक एवं अन्य वन अधिकारियों की एक टीम गठित कर करपावण्ड कोलावल मार्ग पर घेराबंदी कर 02 नग मोटर सायकल में एक जूट की थैले में 01 नग जीवित वन्य जीव पेंगोलिन के साथ चार आरोपियों को पकड़ा गया, यह चारों व्यक्ति वन्य जीव को बेचने के फिराख में उड़ीसा से छ.ग. आकर ग्राहक तलाश कर रहे थे। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा उक्त वन्य प्राणी को सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर चारों आरोपियों को उनके 02 नग मोटर सायकल Hero HF

