Chhattisgarh

कावड़ियों के लिए छत्तीसगढ़ तैयार, कलेक्टर जनमेजय ने भोरम देव मंदिर का किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध शिव मंदिरों में सावन महीने को लेकर जुलाई महीने से ही तैयारियां शुरू हो गई है। प्रदेश के कबीरधाम में स्थित भोमरदेव मंदिर में आने वाले भक्तों की सुविधा की व्यवस्थाओं का कलेक्टर ने जायजा लिया। इसके साथ ही बैठक कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

कबीरधामः छत्तीसगढ़ में कई ऐतिहासिक और जन आस्था के केंद्र तीर्थ स्थल है। जहां सावन महीने में भक्त कावड़ यात्रा कर भगवान का आशीर्वाद लेने आते हैं। इन्हीं तीर्थ स्थलों में एक नाम भोरमदेव मंदिर का भी है। इस प्रसिद्ध तीर्थ स्थल में हर साल सावन के महीने में लाखों कावड़िए पहुंचते हैं। इस बार यहां के अधिकारियों ने आने वाले कावड़ियों की व्यवस्थाओं की तैयारी करना शुरू कर दिया है।

इन व्यवस्थाओं के चलते जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जहां उन्होंने यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पद यात्रियों को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं का दायित्व सौंपा। आपको बता दें कि हर साल सावन महीने के पहले सोमवार को कवर्धा के बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर तक पदयात्रा होती है। इस यात्रा के संबंध में कलेक्टर जल्द ही बैठक आयोजित करेंगे।

कांवड़ यात्रा के लिए पहले से की जा रही तैयारियां
व्यवस्थाओं का जायजा लेने आए कलेक्टर महोबे ने कहा कि हर साल सावन महीने में यहां अधिक से अधिक से श्रद्धालु कावड़ यात्रा करते हुए यहां आते हैं। इसके लिए सभी तैयारियां पहले से की जा रही है। पिछले साल की तरह ही इस बार भी व्यवस्था और सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी और कार्य सौंप दिए गए हैं। इसके साथ ही उन्हें समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने दिए ये निर्देश
कलेक्टर महोबे ने बैठक में भोरमदेव मंदिर क्षेत्र परिसर की साफ-सफाई, कवर्धा-भोरमदेव मार्ग में इलेक्ट्रिक के खंभों में प्रकाश व्यवस्था, मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए पेयजल के इंतजाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने भोरमदेव उद्यान की साफ-सफाई एवं बेहतर रख-रखाव करने भी कहा। इस दौरान भोरमदेव मंदिर परिसर में प्रकाश व बिजली के पुख्ता इंतजाम करने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण निगम के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया। इसके साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

व्यवस्थाओं का किया सर्वे
कलेक्टर महोबे ने पदयात्रियों के लिए पंडाल एवं पेयजल, सुलभ शौचालयों की साफ-सफाई, पदयात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ने पर इमरजेंसी मेडिकल सुविधा देना। इसके साथ ही डॉक्टर एवं जीवन रक्षक दवाईयों की व्यवस्था तथा फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने दर्शनार्थियों के जलाभिषेक दर्शन के लिए मंदिर परिसर में एलईडी टीवी लगाने के साथ पदयात्रियों के लौटने के लिए निःशुल्क बसों के इंतजाम करने के निर्देश दिए।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button