ChhattisgarhKorba

कोरबा आयोग की सदस्य ममता दास को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मिला मौका…

The Bharat time’s 24 News Korba:-केन्द्रीय उपभोक्ता विभाग के पहल पर  महाराष्ट्र विधी विश्व विद्यालय नागपुर द्वारा कैपिसिटी विल्डिंग का आयोजन ‌ किया गया जिसमें केन्द्रीय उपभोक्ता मंत्रालय द्वारा राज्यो के उपभोक्ता आयोग के सदस्यों व अध्य्क्ष को इस आयोजन हेतु आमंत्रित किया गया। ‌राज्य उपभोक्ता आयोग रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ से आठ जिलों के अध्यक्ष और सदस्य को नामित किया गया जिसमें कोरबा से जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्य ममता दास का नाम नामित किया गया। जांजगीर चांपा  से अध्यक्ष प्रशांत कुंडू, रायपुर से अध्यक्ष डाकेशवर शर्मा, जगदलपुर से सुजाता जयसवाल, अध्यक्ष गोपाल पाणिग्रही, सदस्य, दुर्ग नीलुठाकुर, सदस्य कोरबा ममता तिवारी, सदस्य रायगढ़ राजश्री अग्रवाल, नामित रहे।
कोरबा आयोग की सदस्य ममता दास द्वारा दिनांक 31/10/25 से 2/11/25तक‌आयोजित सेमिनार में शामिल में होकर ई कामर्स, डिजिटल साक्ष्य, न्यायिक नैतिकता, डिजिटल अरेस्टिंग, मध्यस्थता व न्यायपूर्ण निर्णय  जैसे विषयों पर मंत्रालय व विभाग  द्वारा मार्गदर्शन ‌दिया गया‌‌।

कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव निधी खरे की उपस्थिति में हुआ। इस आयोजन में बॉम्बे उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश भूषण धर्म अधिकारी, दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश आर के गौबा, पंजाब उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश परमजीत पालीवाल, प्रोफेसर केपी शर्मा, प्रोफेसर सुशीला, एडवोकेट शिशिर ने भाग लिया और न्यायपूर्ण निर्णय व आमजन को ऐसे धोखाधड़ी व  फारड। से बचने के उपचार उपाय के संबंध में अपना मार्गदर्शन दिया
  विश्वविद्यालय के कुलपति विजेंद्र कुमार रजिस्टर दीपक भागवत, प्रोफेसर शिल्पा जैन, प्रोफेशन टीवी का कोठे,कर ने इस आयोजन को अपनी कड़ी मेहनत से सफल बनाया।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button