Korba
कोरबा पुलिस ने वर्ष 2025 से अब तक कुल 130 गुमशुदा व्यक्तियों को सकुशल किया बरामद

the Bhart times 24 news कोरबा, 22 अप्रैल 2025 — कोरबा पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु चलाए जा रहे सतत एवं संवेदनशील प्रयासों के अंतर्गत दिनांक 1 जनवरी 2025 से अब तक कुल 130 गुमशुदा व्यक्तियों को सकुशल बरामद किया गया है।
बरामद किए गए व्यक्तियों का वर्गवार विवरण इस प्रकार है:
12 बालक
29 बालिकाएं
41 पुरुष
58 महिलाएं
कोरबा पुलिस द्वारा बरामद सभी व्यक्तियों को परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इस कार्य में जिले के समस्त पुलिस थानों की सक्रिय भागीदारी रही है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति लापता होता है तो उसकी सूचना शीघ्र निकटतम थाना को दें, जिससे त्वरित कार्यवाही की जा सके। कोरबा पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं सेवा के लिए सतत रूप से प्रतिबद्ध है।