Korba

कोरबा भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष की दौड़ मे उरगा के आशुतोष वैष्णव ने किया दावेदारी पेश आशुतोष वैष्णव जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कौशल्या देवी के सुपुत्र हैं

The भारत टाइम्स न्यूज़ 24 कोरबा: क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष कोरबा की रेस में बहुत से लोगों ने अपनी दावेदारी पेश किया है लेकिन कोरबा की जनता ने और का और रामपुर विधानसभा क्षेत्र के आशुतोष वैष्णव को युवा नैतिक के प्रतिनिधित्व और अपना युवा मोर्चा के प्रमुख नेता चुनने के लिए युवाओं ने अपना दमखम दे दिया गैर तलब देखने की बात यह है की पार्टी निर्णय में किस व्यक्ति को उतारती है लेकिन कोरबा की जनता और ऊर्जा के लोगों ने आशुतोष वैष्णव के प्रति गहरी आस्था और पार्टी के प्रति प्रमुख नेता के तौर पर आशुतोष वैष्णव को चुना है अब देखने की बात यह रहेगी की पार्टी जुड़े हुए पुराने कार्यकर्ता को लेकर चलता है या फिर नए चेहरे को उजागर करता है छत्तीसगढ़ के प्रमुख और आदिवासी नेतृत्व के रूप में सदैव काम करने वाले पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने आशुतोष वैष्णव को समाज जात-पात और कोरबा के अस्तित्व के लिए और युवाओं के हित के लिए सदैव काम करने वाले के लिए अपना प्रस्ताव आशुतोष वैष्णव के नाम से भेजा है अब देखने की बात यह है आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र में ननकिराम कंवर जी की बात रखा जाता है या युवा कर्मठ नेता आशुतोष वैष्णव को जिला अध्यक्ष का नेतृत्व देखकर कोरबा का विकास की और बड़ा जाता है अब देखने की बात यह रहेगी


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button