खून में लथपथ युवती बोली- मम्मी, मुझे अस्पताल लेकर चलो… एकतरफा प्यार में सिरफिरे ने युवती को चाकू से गोदा
Delhi-NCR Crime News: देश की राजधानी दिल्ली से दिल दहलाने वाला दर्दनाक मामला सामने आया है। एकतरफा प्यार के चक्कर में एक सिरफिरे युवक ने युवती पर चाकू से ताबड़तोड़ कई हमले किए। हमले के बाद युवती को एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
New Delhi:मम्मी, मुझे हॉस्पिटल लेकर चलो जल्दी… खून में लथपथ और दर्द से कराहती युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वायरल वीडियो देश की राजधानी दिल्ली का है, जहां एक मनचले ने एकतरफा प्यार में युवती को बुरी तरह चाकू से गोद डाला। दिल्ली के लाडो सराय के फिरनी रोड पर गुरुवार सुबह 23 साल की युवती पर उसके साथ पहले काम करने वाले गौरव पाल ने कैब के अंदर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवती को एम्स में आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। उनके सिर, गर्दन समेत शरीर के कई जगहों पर चाकू से वार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद निवासी 27 वर्षीय आरोपी गौरव पाल को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला?
आरोपी युवक और युवती एक साथ नौकरी करते थे। युवती ने उससे दूरी बना ली थी, जिससे वह नाराज था। गुरुवार सुबह जब वह अपने ऑफिस जा रही थी। तभी लाडो सराय इलाके उसने चाकू से हमला कर दिया। डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि आज सुबह करीब 6:20 मिनट पर लाडो सराय फिरनी रोड से एक पीसीआर कॉल आई थी कि एक लड़की को किसी लड़के ने चाकू मारा है। लड़की घायल है। पूछताछ में पता चला कि गौरव और युवती पिछले दो-ढाई साल से दोस्त थे। लड़की ने काफी समय से उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया था। इसलिए वह सुबह आया। जब वह कैब से जा रही थी तब वह लाडो सराय में मिला। युवती ने पहले से ही कैब बुक करा रखा था। फिर वह कैब के अंदर आया और बातचीत के दौरान उस पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि कैब चालक ने शोर मचा। उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के डूंडाहेड़ा के रहने वाले 27 वर्षीय गौरव पाल के रूप में हुई है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पहले भी पुलिस को दी थी शिकायत
पुलिस ने बताया कि इस घटना से पहले 10 सितंबर को भी एक कॉल आई थी कि एफ-74 लाडो सराय में एक लड़का एक युवती को परेशान कर रहा है, जो घर के सामने आ गया है, पुलिस टीम को भेजिए। जब पुलिस पहुंची तो मामला आपसी विवाद का निकला। पीड़ित लड़की और आरोपी गौरव पाल के बीच मामला उधार के पैसे का पाया गया। कॉल करने वाला उस दिन कोई कार्रवाई नहीं चाहता था इसलिए कॉल दर्ज की गई। साकेत थाने भी गए थे लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

