Korba

गेवरा महाप्रबंधक कार्यालय का गेट जाम कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Korba News : इस संबंध में ग्रामीण कुश बंजारा ने बताया कि एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के प्रभावित ग्राम से हैं और गेवरा क्षेत्र अंतर्गत चल रही आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की मांग करते आ रहे हैं। इस संबंध में प्रबंधन और सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों के साथ वार्ता भी हुई, पर बार-बार आश्वासन ही दिया जा रहा है।

कोरबा। प्रभावित ग्रामों के ग्रामीणों ने रोजगार की मांग को लेकर साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड (एसईसीएल) गेवरा क्षेत्र के मुख्यालय के मुख्य गेट पर घंटों प्रदर्शन किया। इस संबंध में ग्रामीण कुश बंजारा ने बताया कि एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के प्रभावित ग्राम से हैं और गेवरा क्षेत्र अंतर्गत चल रही आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की मांग करते आ रहे हैं। इस संबंध में प्रबंधन और सभी आउटसोर्सिंग कंपनियों के साथ वार्ता भी हुई, पर बार-बार आश्वासन ही दिया जा रहा है।

रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और कार्यरत कंपनी बाहर से लाकर भर्ती करते जा रही है। ग्रामीणों ने पूर्व में ही बेरोजगारों की रोजगार की मांग को लेकर प्रबंधन व प्रशासन को ज्ञापन देकर स्मरण कराया था लेकिन पत्र व्यवहार करने के उपरांत इस विषय पर कोई सार्थक पहल व रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया। इससे गेवरा मुख्यालय के मुख्य गेट पर गेट जाम कर प्रदर्शन करते हुए रोजगार की मांग की। एसईसीएल प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक अजय बेहरा ने पांच फरवरी को आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया, तब आंदोलन समाप्त किया गया। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है अगर भर्ती प्रक्रिया वादा के अनुरूप नहीं हुआ तो संपूर्ण खदान व कोल परिवहन को बाधित करने के लिए बाध्य होंगे।

सेवानिवृत व दिवंगत कोल कर्मियों का भुगतान दो साल से अटका

कोरबा । एसईसीएल दीपका क्षेत्र में विगत दो वर्षों से सेवानिवृत्त एवं दिवंगत कर्मचारी की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया है, प्रबंधन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। इसी तरह टावेल की गुणवत्ता ठीक नहीं है, इस संबंध में भी संगठन की अनदेखी की गई है। कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पांचों श्रमिक संघ आंदोलन की चेतावनी दी है।

एसईसीएल दीपका में कार्यरत कर्मियों का प्रतिनिधित्व कर रहे एचएमएस, इंटक, एटक, बीएमएस, सीटू के संयुक्त केंद्रीय श्रमिक संगठन ने महाप्रबंधक को औद्योगिक संबंध के तहत वार्ता के लिए मांग पत्र सौंपा है। साथ ही अनियमितता के संबंध में निराकरण की मांग की गई है। पत्र में कहा है कि परियोजना में कितनी गाड़ियां किराये पर लगाई गई है, सभी दस्तावेज एवं लागबुक की सर्टिफाइड कापी संगठन को उपलब्ध कराने, दीपका परियोजना में विभिन्न कंपनी एवं ठेकेदारों द्वारा लगाए गए ठेका मजदूरों का वीवी स्टेटमेट के साथ संपूर्ण दस्तावेज संगठन को देने। दीपका क्षेत्र द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 में विकास या निर्माण कार्य सिविल, विद्युत एवं यांत्रिकी और माइनिंग कराया गया है। उसकी सर्टिफाईड छायाप्रति संगठन को उपलब्ध कराने, विगत कई माह से श्रम संगठन के कमेटियों की बैठक प्रबंधन द्वारा नहीं बुलाई गई है। सभी कमेटियों की बैठक बुलाने, परियोजना में निर्दोष कर्मचारियों को प्रताड़ित करने दिए जा रहे आरोप पत्र पर रोक लगाने, प्रगतिनगर विभागीय आवास में सिलिंग फेन लगाने। नव निर्मित सड़क, प्रगतिनगर स्वागत द्वार से लेकर वर्कशाप चौक तक को रोज झाडू लगाने व साइडिंग वाले क्रासिंग पर मिट्टी हटाने आदमी लगाने, शिफ्ट के आरंभ और समाप्ति के 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद की अवधि में श्रमिक चौक पर ट्रकों का आवागमन रोक लगाने की मांग की गई है। साथ ही कहा है कि उपरोक्त मांगों पर 15 दिनों के अंदर निराकरण किया जाता है तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button