Korba

घर छोड़कर जाना परिवार को पड़ गया भारी, आधी रात हो गया कांड, पहुंची पुलिस

Crime news: 26 जनवरी दोपहर को ज्योति नगर में रहने वाले अनिल अगरिया ने बालमुकुंद को फोनकर उनके मकान में चोरी होने की जानकारी दी। बताया कि मकान में तीन कमरों का ताला टूटा हुआ है।

CG Crime news: दीपका क्षेत्र के सूने मकान में धावा बोलकर चोरों ने सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। चोरों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

बताया जाता है कि दीपका के ज्योति नगर में रहने वाले बालमुकुंद सिंह अपने परिवार के साथ बेटी की शादी के सिलसिले में गृह गांव गए थे। 20 जनवरी से उनके ज्योति नगर स्थित मकान में ताला लगा हुआ था। मकान सूना था। इस बीच 26 जनवरी दोपहर को ज्योति नगर में रहने वाले अनिल अगरिया ने बालमुकुंद को फोनकर उनके मकान में चोरी होने की जानकारी दी। बताया कि मकान में तीन कमरों का ताला टूटा हुआ है।
उन्होंने वीडियो कॉल पर कमरे में बिखरे सामान को दिखाया। इसकी सूचना मिलने पर बालमुकुंद का परिवार कोरबा पहुंचा। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। बालमुकुंद ने पुलिस को बताया है कि चोरों ने घर में धावा बोलकर अलमारी का ताला तोड़ दिया। अंदर में श्रृंगार पेटी रखी हुई थी। इसमें से चोर तीन जोड़ी पायल, सोने की लटकन और गुल्लक में रखे कुछ नकदी रुपए ले गए। पुलिस चोरों के बारे में पतासाजी कर रही है। पहचान नहीं हो सकी है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button