Korba

चालकों से लूटपाट कर तोड़- फोड़ करने वाले पांच आरोपित गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी इस तरह के घटनाओं की शिकायत आ रही थी, पर आरोपित पकड़े नहीं जा रहे थे। घटना के बाद सभी युवक भाग जाते थे।

कोरबा । भारी वाहन को रोक कर चालकों से गाली गलौच कर अज्ञात युवकों द्वारा राशि मांगी जा रही थी और राशि नहीं देने वाले वाहन में तोड़ फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

10 जनवरी को तिवरता कोल बिनेफिकेशन कंपनी का चालक विजय सिंह 42 वर्ष सिरकीखुर्द निवासी तीन ट्रेलर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीएच 3601, सीजी 10 एएल 5701 रवि रात्रे, सीजी 12 एयू 7701 में कोयला लोड कर धतुरा कोल वासरी जा रहे थे। तभी ग्राम धतुरा के पास ट्रेलर वाहन को रोककर कुछ युवकों द्वारा रूपये की मांग करने लगे, साथ ही पैसा नहीं देने पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर तीनों गाड़ी के शीशा को पत्थर से मारकर तोड़ फोड़ दिए। पुलिस ने शिकायत पर धारा 294, 506, 323, 147, 148, 327, 427, 341 के तहत मामले को विवेचना में लिया।

जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने संजय कुमार सूरी 23 वर्ष, परमेश्वर जांगड़े 24 वर्ष, विजय कुमार कश्यप 26 वर्ष, अकबर आयाम 23 वर्ष, आर्यन सिंह करपे 20 वर्ष सभी निवासी धतुरा थाना हरदीबाजार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ के आरोपितों ने चालकों के साथ मारपीट कर वाहन में तोड़फोड़ करने की बात स्वीकार की। इस पर पुलिस ने मामला कायम कर वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी इस तरह के घटनाओं की शिकायत आ रही थी, पर आरोपित पकड़े नहीं जा रहे थे। घटना के बाद सभी युवक भाग जाते थे। वहीं वाहन चालक भी मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते थे, इससे आरोपितों के हौसले बढ़े हुए थे।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button