छत्तीसगढ़ और एमपी में 12 माओवादियों का सफाया, बढ़ सकती है संख्या
Naxal Attack News: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में और एमपी में बढ़ रहे नक्सल एक्टिविटी को पुलिस और सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। सुरक्षाबलों ने अभी तक 12 नक्सलियों का सफाया कर दिया है। बीजापुर इलाके में मंगलवार के दिन हुए एनकाउंटर के बाद अभी भी सर्चिंग जारी है। मरने वाले नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है।
रायपुरः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ प्रशासन और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। मंगलवार के दिन छत्तीसगढ़ के बस्तर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बीजापुर में एक महिला नक्सली सहित 10 नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं, मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सोमवार की रात हुई गोलीबारी में पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। इन दोनों पर कुल मिलाकर 43 लाख का इनाम घोषित किया गया था।
नवभारतटाइम्स.कॉम
बीजापुर में नक्सलियों के पास मिले हाइटेक हथियार
पिछले साल 2023 में जब से प्रदेश में विष्णुदेव साय की अगुआई में बीजेपी की सरकार बनी है तब से अभी तक 47 नक्सलियों का सफाया किया जा चुका है। मंगलवार के दिन सुरक्षाबलों की कार्रवाई में नक्सलियों के पास से एक लाइट मशीन गन, एके-47 राइफल, अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर मिला है। इसके आधार पर सुरक्षाबलों को आशंका है कि मारे गए नक्सलियों में हाई रैंक का नक्सली शामिल हो सकता है। वहीं मंगलवार के एनकाउंटर में कई नक्सली घायल हुए है जिनके चलते मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
इस वजह से सफल हुआ ऑपरेशन
पुलिस अधिकारियों को सोमवार की शाम को तेलंगाना बॉर्डर के पास नक्सलवाद के लिए फेमस स्पॉट गंगालूर में लगभग 100 हथियारबंद नक्सलियों के बारे में अलर्ट मिला इस पर एक्शन लेते हुए सुरक्षाबलों की टीम जिसमें- कोबरा कमांडो, सीआरपीएफ की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और स्पेशल टास्क फोर्स के ग्रुप को नक्सिलयों को रोकने के लिए जुटाया गया। पुलिस ने बताया कि इस नक्सल विरोधी ऑपरेशन की सफलता का श्रेय सही समय पर मिली सटीक खुफिया जानकारी को दिया।
10 नक्सलियों को किया था ढेर
सही समय मिली जानकारी पर सुरक्षाबलों ने तुरंत एक्शन लिया और मंगलवार की सुबह करीब 6 बजे नक्सलियों पर अटैक कर दिया। गंगालूर के लैंड्रा और कोरचोली गांवों के बीच के जंगलों में सिक्योरिटी फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एनकाउंटर के चलते पहले 4 नक्सलियों के शव मिले। इसके बाद सर्च को बढ़ाया गया तो 6 और नक्सलियों के शव मिले इसके साथ ही हथियार और नक्सलियों का सामान मिला है।
जारी है ऑपरेशन
मंगलवार की सुबह गंगालूर में शुरू हुआ नक्सल विरोधी ऑपरेशन अभी भी जारी है। बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने टीओआई को बताया कि जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा, और डिटेल मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि शवों को बेस पर लाने के बाद मारे गए माओवादियों की पहचान की जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि मारे गए नक्सली पीएलजीए कंपनी नंबर 2 से हैं।
लोकसभा चुनाव से पहले मारे गए 22 नक्सली
लोकसभा चुनाव के पहले लगी आचार संहिता के चलते बढ़ाई गए सुरक्षा अभियान के चलते अभी तक 22 नक्सलियों को मार गिराया गया है। वहीं, नक्सलियों के पास से ऑटोमेटिक हथियार मिलने के बाद से डेप्युटी सीएम विजय शर्मा ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसके मिलने के सोर्स का पता करने के लिए जांच करने की बात कही है।
एमपी में मारे गए लाखों के इनामी नक्सली
वहीं, एमपी में सोमवार की रात करीब 9 बजे छत्तीसगढ़ की सीमा के नजदीक बालाघाट जिले के केराझेरी जंगल में नक्सलियों और पुलिस के बीच गोलीबारी हुई जिसमें दो नक्सली ढेर हुए। इनकी पहचान 38 वर्षीय सजंती उर्फ क्रांती के रूप में हुई। वह माओवादी डिवीजनल कमेटी की सदस्य थी। इसके साथ एरिया कमेटी का सदस्य रघु उर्फ शेर सिंह का शव मिला है। दोनों नक्सली कई मामलों में वांटेड थे। इसके साथ ही इन दोनों पर मिलाकर 43 लाख का इनाम रखा गया था। इन पर मर्डर, किडनैपिंग और आगजनी के मामलों में एमपी, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की पुलिस ने इनाम घोषित किया था।