Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना: सीएम बघेल का वादा, कहा- सरकार बनते ही महिलाओं को प्रतिवर्ष मिलेंगे 15,000 रुपये
दिवाली के शुभअवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को प्रतवर्ष 15,000 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की महिलाओं को दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है। सीएम भूपेश बघेल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘आज दिवाली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी की कृपा और छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से राज्य में नारी शक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कांग्रेस की सरकार बनते ही राज्य की महिलाओं को ‘छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना’ के तहत प्रतवर्ष 15,000 रुपये सीधे उनके खाते में दिए जाएंगे। लक्ष्मी माता की जय, छत्तीसगढ़ महतारी की जय’।



