National

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा चुनाव……. 7 और 17 नवंबर को होगा मतदान….. 3 दिसंबर को मतगणना

पांच राज्यों में 16 .14 करोड़ मतदाता।60 लाख युवा वोटर पहली बार करेंगे मतदान,2900 पोलिंग बूथ युवा अधिकारियों द्वारा संचालित होंगे। पांच राज्यों में 679 विधानसभा सीट। आदिवासियों के लिए विशेष मतदान केंद्र होंगे मतदान केंद्र 2 किलोमीटर से अधिक दूर नहीं होंगे चुनाव में बढ़ चढ़कर मतदान करने का अपील की चुनाव आयोग ने। 31 अक्टूबर तक पार्टियों को चांदी की जानकारी देनी होगी रिपोर्ट के बाद ही पार्टी को टैक्स छूट मिलेगी चुनाव के बाद खर्च की जानकारी देनी होगी बुजुर्ग लोगों को घर से वोट करने की सुविधा दी जाएगी। आने जाने वाली गाड़ियों की निगरानी होगी चेक पोस्ट से निगरानी रखी जाएगी पांच राज्यों में 940 चेक पोस्ट बनाए गए हैं ड्रग और शराब की तस्करी पर कई नजर रहेगी पैसे की आवाज यहीं पर भी नजर रहेगी मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान मतदान छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर और 17 नवंबर को मतदान। मध्य प्रदेश में 7 नवंबर को मतदान राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button