छत्तीसगढ़ में बीजेपी की ट्रिक पर आगे ‘बढ़’ रही कांग्रेस, नकल से 2024 के चुनाव में मिलेगी कामयाबी?
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी की ट्रिक आजमा रही है। महतारी वंदन योजना की तरह चुनाव से पहले कांग्रेस के नेता घर-घर जाकर नारी न्याय गारंटी योजना का फॉर्म भरवा रही है। इसके तहत कांग्रेस ने महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए देने की गारंटी दी है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं। सभी सीटों पर दोनों दलों ने उम्मीदवार तय कर लिए हैं। प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण में बस्तर में वोटिंग है। ऐसे में प्रचार भी जोर पकड़ रहा है। कांग्रेस की कोशिश है कि कम से कम पुराने प्रदर्शन को छत्तीसगढ़ में दोहराए। पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारे हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ट्रिक को आजमा रही है। बीजेपी ने उसी ट्रिक का इस्तेमाल पर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मात दी थी।
क्या है वो ट्रिक
दरअसल, छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली थी। बीजेपी का सुपड़ा साफ हो गया था। 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दमदार वापसी की है। इस दमदार वापसी के लिए बीजेपी ने एक ट्रिक अपनाई थी। चुनाव के आखिरी दिनों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने महतारी वंदन योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत महिलाओं को बीजेपी ने हर महीने एक-एक हजार रुपए देने का वादा किया था।
आखिर दिनों में भरवाए जाने लगे फॉर्म
वहीं, तारीखों की घोषणा होते ही बीजेपी ने घर-घर जाकर महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाने लगी। महिलाओं से पार्टी ने वादा किया कि हमारी सरकार आएगी तो हर महीने आपको एक-एक हजार रुपए देंगे। महिलाओं ने बीजेपी की बातों पर भरोसा किया है। महतारी वंदन योजना तत्कालीन भूपेश सरकार की लोक लुभावन वादों पर भारी पड़ी है। परिणाम आया तो यह बीजेपी के पक्ष में था।
सरकार ने पूरी कर दी गारंटी
लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं से किया गया यह वादा बीजेपी ने पूरा कर दिया है। छत्तीसगढ़ की महिलाओं को हर महीने अब एक-एक हजार रुपए सीधे मिले हैं। महतारी वंदन योजना के तहत उन्हें हर साल 12000 हजार रुपए मिलेंगे। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को अटूट भरोसा है कि फिर से छत्तीसगढ़ की जनता उनकी गारंटी पर भरोसा करेगी।
कांग्रेस भी यही ट्रिक आजमा रही
दरअसल, छत्तीसगढ़ में तत्कालीन भूपेश सरकार ने कई लोक लुभावन योजनाएं शुरू की थी। उस पर अमल भी हुआ था लेकिन महतारी वंदन योजना के आगे टिक नहीं पाई। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की मेनिफेस्टो आ गई है। इसमें नारी न्याय गारंटी योजना है। नारी न्याय गारंटी योजना के तहत कांग्रेस ने महिलाओं को साल में एक लाख रुपए देने का वादा किया है।
घर-घर जाकर भरवा रहे काम
अब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेता बीजेपी की तरह ही घर-घर जाकर महिलाओं से नारी न्याय गारंटी योजना का फॉर्म भरवा रहे हैं। साथ ही महिलाओं को समझा रहे हैं कि हमारी सरकार दिल्ली में आएगी तो हर साल एक लाख रुपए मिलेंगे। कांग्रेस को उम्मीद है कि महिलाएं हमारी योजना पर यकीन करेंगे।
क्या नकल से होगा फायदा?
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जो कर रही है, क्या उसका फायदा उसे मिलेगा। बीजेपी पहले ही इस ट्रिक का इस्तेमाल कर चुकी है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि उनके पास कुछ नहीं है तो हमारी योजनाओं को ही लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं।