Korba

छुरी धनरास मोड़ के पास 40 लीटर कच्ची महुआ शराब का परिवहन करते 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार.

The Bharat Times 24 news- सजग कोरबा अभियान” के तहत कटघोरा पुलिस की लगातार कार्यवाही*

दोनों आरोपियों पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत की गई कार्यवाही

कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा के निर्देश पर सजग कोरबा अभियान के तहत जिले में अवैध नशे के कारोबार पर प्रतिबंध लगाने सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में कटघोरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने टीम गठित कर आज मुखबिर की सूचना पर छुरी में अवैध नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की घेराबंदी कर कार्यवाही की गई।


थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अरदा से छुरी में दो व्यक्ति शराब का परिवहन कर बेचने का काम करते है। थाना प्रभारी ने टीम गठित कर छुरी धनरास मोड़ के पास तैनात कर दिया इसी दौरान दो व्यक्ति पल्सर मोटर सायकिल CG 12 BN 8145 में थैला लेकर आते दिखे। पुलिस द्वारा उन्हें रोककर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम विजय सारथी उर्फ छोटू पिता लक्ष राम सारथी उम्र 35 वर्ष निवासी बंचर छुरी कला तथा दूसरा अर्जुन सारथी पिता सेवकराम उम्र 31 वर्ष निवासी पठारी भाँटा छुरी कला का होना बताया गया।

पुलिस द्वारा थैले की जांच में 5,5 लीटर के दो जरीकेन में 20 लीटर व 10,10 लीटर के दो जरीकेन में 20 लीटर कच्ची महुआ शराब पाया गया। बरामद कच्ची महुआ शराब की बाज़ार कीमत 4 हज़ार बताई जा रही है। कटघोरा पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(2) के कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।


➡️*आरोपियों के नाम*
*1.विजय सारथी उर्फ छोटू पिता लक्ष राम सारथी उम्र 35 वर्ष निवासी बंचर छुरी कला*
*2.अर्जुन सारथी पिता सेवकराम उम्र 31 वर्ष निवासी पठारी भाँटा छुरी कला*


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button