जिला अस्पताल कोरबा मे X-रे के लिए मरीजों को करना पड़ता है घंटों इंतजार
the Bharat Times 24 news Korba:-जिला अस्पताल के स्वास्थ्य सुविधा इतनी लाचार है कि मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है X रे के लिए आए मरीजों के स्वास्थ्य संबंधित तकलीफों का सामना करना तो पढ़ ही रहा है साथी एक्स-रे टाइम पर न होने के कारण भूख प्यास बेचैनी और बहुत ज्यादा तबीयत खराब होने लगा है
मेडिकल स्टाफ से इस बारे में जानकारी लेने पर उच्च अधिकारी से इसकी जानकारी लीजिए कोई भी डॉक्टर सही जानकारी नहीं दे रहे हैं और कहते हैं कि तुमको कराना है तो करो नहीं तो बाहर कहीं और से कर लो इस प्रकार के शब्दों का उपयोग कर मरीज के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं
गौर तलब देखने की बात अब यह रहेगी कि सरकार इस पर कब संज्ञान लेता है और कब लोगों को स्वस्थ और सही उपचार मिलेगा
सरकार के द्वारा लाखों वा करोड़ों रुपए की मेडिकल संबंधित मेडिकल संबंधी आधुनिक उपचार वाली मशीनों पर प्रति वर्ष लाखों से करोड़ों रुपए खर्चा किया जाता है किंतु आज भी उसी पुराने जमाने के तरीके से X रे को किया जा रहा है यादव नए उपकरण वाली मशीन रखे रखे कबाड़ बन गई है या तो नए उपकरण की मशीनों की राशि को स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हड़प कर लिया हैं



