Korba
जिला कांग्रेस कमेटी के आरटीआई कोरबा विभाग के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने जिले में हो रही रेत चोरी की शिकायत खनिज अधिकारी से की..!
The Bharat Times 24 news Korba:रेत घाट बंद, रेट का खेल शुरू, पूरे शहर में 20 दिन में दोगुने से ज्यादा दाम
शहर के सभी रेट घाटों को 15 जून से बंद करने का निर्देश दे दिए गए हैं किंतु रेत चोरों का गिरोह और रेत माफियाओं के द्वारा नदी नालाओ अवैध रूप से रेट उत्खनन कर शहर में दुगने से चोगने दामों में बेचा जा रहा है जिसकी शिकायत जिला कांग्रेस कमेटी के आरटीआई कोरबा विभाग के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ने खनिज अधिकारी से की जिसमें उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द चोरी बंद कराया जाए जिसे जलीय जंतु को नुकसान तो होता ही है साथ में अवैध रूप से खनन कर गड्ढे होने से किसी की दुर्घटना मृत्यु की आशंका बनी रहती है





