Korba

जिला जेल कोरबा से फरार चौथा आरोपी चंद्रशेखर राठिया को कोरबा पुलिस ने किया गया गिफ्तार

The Bharat time’s 24 news korba:-मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिलीप कुमार साहू पिता बिहारी लाल साहू उम्र 33 वर्ष पता जेल कॉलोनी कोरबा ने दिनांक 02.08.2025 थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि जिला जेल कोरबा में विचाराधीन बंदी 01. राजा कंवर पिता श्री टीकाराम कंबर उम्र 22 साल पता-भुलसीडीह चौकी मानिकपुर, 02. दशरथ सिदार पिता प्रताप सिंह सिदार उम्र 19 साल पता-पोडीबहार नीचे मोहल्ला थाना सिविल लाईन रामपुर, 03. सरना सिंकू पिता शंकर सिंकू उम्र 26 साल पता-लालघाट मुंडा मोहल्ला थाना बालकोनगर, 04. चंद्रशेखर राठिया पिता सूरज प्रसाद राठिया उम्र 20 साल पता-कमतरा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ जो जिला जेल कोरबा में निरुद्ध अभियुक्तगण दिनांक 02.08.2025 को समय लगभग 03.12 बजे जेल के अंदर गौशाला के बगल जेल के दीवाल को फांदकर फरार हो गए हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन रामपुर में अपराध कमांक 466/25 धारा 262 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया है। जेल से फरार आरोपियों की लगातार पुलिस की टीम बनाकर अलग अलग क्षेत्रों में की जा रही थी। इसी दौरान सरना सिंकू पिता शंकर सिंकू उम्र 26 साल पता-लालघाट एवं राजा कंवर उम्र 22 साल के छुपने की सूचना रायगढ़ में होने पर पुलिस की टीम बनाकर रवाना किया गया। इसी के फलस्वरुप सरना सिंकू और राजा कंवर को रायगढ़ से गिरफ्तार किया गया। साथ ही दशरथ सिदार को कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

आरोपी के फरार होने पर थाना सिविल लाईन रामपुर में अपराध कमांक 466/25 धारा 262 बीएनएस कायम किया गया था

आरोपी चंद्रशेखर राठिया को हाटी में होने की सूचना मिली थी*

मामले में फरार बंदी चंद्रशेखर राठिया जेल ब्रेक के बाद से लगातार फरार चल रहा था जिसे मुखबीर की सूचना पर  थाना प्रभारी  बाल्कोनगर निरीक्षक अभिनाव कांत एवं उसकी टीम द्वारा ने हाटी जिला रायगढ़ क्षेत्र से पकड़ा गया। फरार बंदी से पूछताछ करने पर बताया कि हाटी धरमजयगढ़ रोड में चलने वाली ट्रक को रोकवाकर अलग अलग ट्रकों में बैठकर बनारस चला गया था। जो आज दिनांक 13.09.2025 को घर जाने के लिए हाटी पहुंचा उसी दौरान पुलिस वाले हाटी से पकड़  लिये।

पूर्व में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है

श्रीमान पुलिस अधीक्षक कोरबा व्दारा जेल फांदकर फरार हुए आरोपियो की सूचना व पकड़वाने वालो को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई  थी


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button