BilaspurChhattisgarh

ज्वाईनिंग से पहले जिला पंचायत सीईओ का 7 दिन में ट्रांसफर, 19 फरवरी को पोस्टिंग आदेश निकला और 26 फरवरी को हटा दिए गए

Chhattisgarh News: रायपुर। राज्य सरकार ने आज बिलासपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश साहू को हटा दिया। 19 फरवरी को उन्हें बिलासपुर जिपं का सीईओ नियुक्त किया गया था। और आज 26 फरवरी को उनकी जगह जशपुर के अपर कलेक्टर रामकुमार चौहान को नया सीईओ नियुक्त कर दिया गया।

बता दें, सरकार ने बिलासपुर के जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल को इससे पहले जनसंपर्क संचालक बनाया था। उसके करीब दसेक दिन बाद 2014 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अखिलेश साहू को उनकी जगह पर पोस्टिंग दी गई। मगर 19 फरवरी को पोस्टिंग के बाद अभी तक अखिलेश वहां ज्वाईन नहीं किए थे। तब तक उनकी जगह पर नया सीईओ का आदेश हो गया। नए सीईओ चौहान भी 2014 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। पता चला है, अखिलेश साहू को डिप्टी सीएम विजय शर्मा का ओएसडी बनाया जा रहा है। उधर, चुनाव आयोग के निर्देश पर कई अफसरों को आज ट्रांसफर किया गया और रात में और किए जाएंगे। उमेश पटेल को जशपुर भेजा गया था। मगर रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में उनका गृह इलाका होने की वजह से उन्हें अब राजनांदगांव शिफ्थ किया गया है। जाहिर है, चुनाव आयोग ने कल कहा था कि अधिकारियों, कर्मचारियों का सिर्फ जिला बदलने से काम नहीं चलेगा, लोकसभा क्षेत्र बदलना पड़ेगा।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button