ट्रक के टक्कर से पुरी जा रही बस के चालक की मौत
लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कोरबा : ओडिशा के पुरी धाम जाने के लिए निकली यात्री बस की ट्रक से टक्कर से हो गई। घटना में बस के चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। परिचालक समेत कुछ यात्रियों को चोंटे लगी, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
डाल्फिन बस सर्विस की यात्री कोरबा से पुरी के लिए रोजाना चलती है। सोमवार की शाम 6.30 बजे कोरबा से 15 सवारी लेकर रवाना हुई और इस बस में रायगढ़ से 11 यात्री सवार हुए। इसके बाद पुरी के लिए रवाना हो गई। ओडिशा के अंगुल के पास बस पहुंची थी, तभी सड़क में खड़े एक ट्रक में जा टकराई। घटना में बस के चालक क्षेत्र का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और घटना में ही चालक तारा प्रसाद 30 वर्ष की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बस में चीख पुकार मच गई। परिचालक समेत आधा दर्जन यात्रियों को चोंट लगी। जिन्हें समीप के ही अस्पताल में दाखिल कराया गया। इस बस में सवार कोरबा के दर्री के रहने वाले कमलेश साहू ने बताया है कि अंगुल से लगभग 15 किलोमीटर दूर बस रेत परिवहन कर रहे ट्रक से जा टकराई। लोगों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायल यात्रियों का उपचार अस्पताल में चल रहा है।