Bilaspur

ट्रेन में महिला के पर्स से रुपए और गहने चोरी, आरोपी गिरफ्तार, गहने व नगद बरामद

CG News: भदोही से रायपुर तक सारनाथ एक्सप्रेस में सफर कर रहे दंपती के पर्स से सोने के गहने व नगद चोरी हो गए थे

बिलासपुर।News: भदोही से रायपुर तक सारनाथ एक्सप्रेस में सफर कर रहे दंपती के पर्स से सोने के गहने व नगद चोरी हो गए थे। पीडि़त की शिकायत पर बिलासपुर जीआरपी ने मामले की जांच के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर चोरी के गहने व रुपए बरामद कर लिए हैं।

ट्रेन में महिला के पर्स से रुपए और गहने चोरी, आरोपी गिरफ्तार, गहने व नगद बरामद

जीआरपी प्रभारी डीएन श्रीवास्तव ने बताया कि आनंद निकेतन अवंति विहार रायपुर निवासी सत्येंद्र पिता जगदीश नारायण लाल श्रीवास्तव (55) पत्नी के साथ सफर कर रहे थे। सारनाथ एक्सप्रेस के कोच नंबर 2 के सीट नंबर 1 व 2 में पति-पत्नी उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। इसी दौरान उनके पर्स से किसी ने मिनी पर्स पार कर दिया था। पर्स में सोने का मंगलसूत्र, नगद 5 हजार 9 सौ रुपए व मोबाइल फोन था। घटना का पता चलने पर पीड़ित दंपती ने बिलासपुर जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने उसलापुर स्टेशन में घूम रहे एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चोरी का खुलासा हो गया।

आरोपी के पास से मिले मिनी पर्स से पुलिस को पीडि़त की पत्नी माया श्रीवास्तव का आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर आईडी, मोबाइल फोन, सोने का मंगल सूत्र व नगद रकम मिला। पुलिस ने संदेही यशवंत उर्फ चुटलू पिता अजय यादव (20) निवासी शुभम विहार सनसिटी को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस आगे की कार्यवाई।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button