Blog

तेज रफ्तार हाइवा बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए यार्ड में घुसा, मची अफरा-तफरी, देखिए

कोरबा। घंटे भर की कोशिश के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उसे अंदरुनी चोटें आई है। दुर्घटना मंगलवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे की बताई जा रही है। बिजली संयंत्र के बांध से राखड़ लेकर हाइवा रिंग रोड के रास्ते बरबसपुर होकर उरगा तरफ जा रहा था। रास्ते में टयोटा सर्विस सेंटर के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया। ट्रेलर सड़क से नीचे उतर कर बाउंड्रीवाल को तोड़ते हुए एक यार्ड में घुस गया।

इससे सटे टयोटा सर्विस सेंटर के बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। रफ्तार अधिक होने से टक्कर तेज हुआ। बाउंड्रीवाल का मलबा टूटकर ट्रेलर के केबिन पर गिर गया। सामने से केबिन धंस गया। चालक केबिन में फंस गया। यार्ड में ट्रेलर के घुसने और बाउंड्रीवाल टूटने की खबर आसपास के क्षेत्रों में तेजी से फैली। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।


पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बाहर निकालने का प्रयास किया। मदद के लिए हाइड्रा मशीन और होमगार्ड के जवानों को बुलाया गया। हाइड्रा से ट्रेलर को खींचकर पीछे किया गया। होमगार्ड के जवानों की मदद से केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला गया। उसे अस्पताल भेजा गया।

दुर्घटना में ट्रेलर चालक को अंदरुनी चोटें आई है। पुलिस केस दर्जकर दुर्घटना के कारण की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि राखड़ लेकर ट्रेलर उरगा की ओर जा रहा था। इस बीच सामने से एक अन्य ट्रेलर आ गया। उसका ड्राइवर दायें बायें काटते हुए ट्रेलर को आगे बढ़ा रहा था। यह देखकर राखड़ लोड गाड़ी के चालक को लगा कि टक्कर हो सकती है। वह डर गया और ट्रेलर को दूसरी दिशा में मोड़ दिया। अनियंत्रित होकर ट्रेलर सड़क नीचे उतर कर यार्ड में घुस गई।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button