Korba

दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत, दशगात्र कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसा, परिजनों का बुरा

मृतक समीर कुमार अपने एक रिश्तेदार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहा था इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई प्रकाश कुमार ने बताया कि वह बालको में निजी कंपनी में काम करता था।

कोरबा जिले में हादसों का दौर जारी है, एक के बाद एक सड़क हादसे सामने आ रहे हैं। एक बार फिर से एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। ये घटना उरगा थाना के तहत भौसम के पास घटी जहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। इस हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना 112 और उरगा थाना पुलिस को दी गई है।

मृतक समीर कुमार अपने एक रिश्तेदार के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहा था इस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई प्रकाश कुमार ने बताया कि वह बालको में निजी कंपनी में काम करता था। घटना के बाद ट्रेलर वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों की माने तो समीर दो भाइयों में से घर का कमाऊ पुत्र था और बालको प्लांट के निजी कम्पनी में काम करता था। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button