दो विचारधाराओं के बीच हो रहा है लोकसभा चुनाव, बस्तर में राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा के समर्थन में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करते हुए केंन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं का चुनाव है। बीजेपी ने यहां से महेश कश्यप को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने कवासी लखमा को अपना उम्मीदवार बनाया है।
रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहले फेज के लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज बस्तर में जनसभा को संबोधित कर रहें। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा- यह चुनाव दो विचारधाराओं का चुनाव है। लोकसभा चुनाव में दो विचारधाराओं के बीच मुकाबला है, जिसमें एक संविधान की रक्षा करने वालों की और दूसरी उसे नष्ट करने वालों की है।
पूंजीपतियों का कर्ज किया माफ
केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र की सरकार आम लोगों के हित में फैसले नहीं लेती है लेकिन पूजीपतियों और कारोबारियों का कर्ज माफ करती है। राहुल ने कहा- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में 22 कारोबारियों ने 70 करोड़ भारतीयों के बराबर संपत्ति जमा की।
अयोध्या में राष्ट्रपति को शामिल होने से रोका
राहुल गांधी ने कहा- यदि हम सत्ता में आए तो हम 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती करेंगे, युवाओं के लिए अप्रेटिंसशिप शुरू करेंगे। राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी ने आदिवासियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा- भारत की राष्ट्रपति को अयोध्या स्थित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से रोका गया, क्योंकि वह एक आदिवासी हैं।
पीएम भी कर चुके हैं सभा
राहुल गांधी ने पहले पीएम मोदी बस्तर में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं। बता दें कि बस्तर में पहले फेज के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। आचार संहिता लगने के बाद राहुल गांधी पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। वहीं, राहुल के दौरे पर बीजेपी ने हमला बोला है। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा- लोकसभा चुनाव है तो सभी पार्टी के बड़े नेता चुनाव प्रचार करने के लिए आएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि राहुल गांधी जहां जाते हैं कांग्रेस का बंटाधार हो जाता है। सीएम ने कहा कि उनके आने से कांग्रेस और अधिक कमजोर होगी।
नक्सल प्रभावित है बस्तर
बता दें कि बस्तर राज्य का नक्सल प्रभावित इलाका है। यहां से कांग्रेस ने राज्य के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री कवासी लखमा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, बीजेपी ने यहां से महेश कश्यप को टिकट दिया है।
2019 में बस्तर जीती थी कांग्रेस
2019 के लोकसभा चुनाव में बस्तर में कांग्रेस उम्मीदवार को जीत मिली थी। यहां से दीपक बैज ने बीजेपी उम्मीदवार को चुनाव हराया था। इस बार कांग्रेस ने दीपक बैज का टिकट काट कर कवासी लखमा पर दांव खेला है।