निर्माणाधीन रेलवे साइडिंग के मजूदरों के साथ मारपीट
लिखित शिकायत बांगो थाना में की गई थी लेकिन आरोपित नहीं पकड़े गए। इससे आरोपितों के हौसले बुलंद हैं।
कोरबा। रेलवे कारिडोर के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के साथ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की। घटना की रिपोर्ट बांगो पुलिस में दर्ज कराई गई है। बांगो थाना क्षेत्र के आमाटिकरा क्षेत्र में रेलवे का कार्य चल रहा है। यहां जहां हाथियों के आवागमन के लिए पुल बनाया जा रहा है। इस निर्माणाधीन पुल में कार्यरत मजदूरों रहने के लिए निर्माण एजेंसी केसीई इंटरनेशनल द्वारा अस्थायी निवास बनाया गया है।
मजदूरों ने पुलिस को बताया कि स्थानीय युवकों ने निवास स्थल शिविर में घुसकर मारपीट किया और भाग गए। इस घटना में कई लोगो को चोटें आई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों पर बलवा समेत विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। मजदूरों का कहना है कि गांव के कुछ युवकों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मारपीट कर भय पैदा किया जाता है और उन्हें भगा दिया जाता है। इसके बाद कीमती सामानों की चोरी कर ली जाती है। इसके पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी है। आमाटिकरा में कार्य करने वाले ठेकेदार दीपक सिंघल के अनुसार उनके साइडिंग से भी पांच लाख रुपये के सामान की चोरी कुछ माह पहले कर ली गई थी, जिसकी लिखित शिकायत बांगो थाना में की गई थी लेकिन आरोपित नहीं पकड़े गए। इससे आरोपितों के हौसले बुलंद हैं।