पति का इलाज कराने गई पत्नी को कंपाउंडर से हुआ प्यार…बेहोशी इंजेक्शन देकर कराई पति की हत्या…ऐसे बनाई थी योजना…पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
कंपाउंडर समेत वारदात में संलिप्त चार आरोपित गिरफतार
हत्या को हार्ट अटैक का रूप देने की थी योजना

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत के मामले का राजफाश पुलिस ने किया है। महिला ने एक कंपाउंडर दोस्त और तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। कंपाउंडर ने बेहोशी के छह से अधिक इंजेक्शन उसके पेट मे लगाए थे। प्रकरण में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

बेहोशी के छह इंजेक्शन लगवाकर कर महिला ने कराई पति की हत्या
धरमजयगढ़ कालोनी निवासी 33 वर्षीय राजेश विश्वास का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। मृतक के शरीर पर या कपड़ों पर किसी प्रकार के चोट या खून के निशान नहीं थे। प्रारंभिक पूछताछ में परिजनों ने हार्ट अटैक से मौत की जानकारी दी। धरमजयगढ़ पुलिस ने पंचनामा कार्यवाई के दौरान राजेश के सीने में छह बारीक निशान पाया, जिससे इंजेक्शन लगाए जाने की आशंका हुई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए रायगढ़ एसएसपी सदानंद कुमार ने एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को सावधानी से साक्ष्य संकलन कराने के निर्देश दिए। प्रारंभिक पूछताछ में ही राजेश की पत्नी प्रिया विश्वास की भूमिका संदिग्ध लगी।
मोबाइल की जांच में भी काफी डिलीटेड डाटा दिखे। इसे रिकवर करने के बाद घटना के दौरान उसकी गतिविधियों ने उस पर शक को पुख्ता कर दिया। इस पर प्रिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने हत्या की बात स्वीकार कर लिया।
उसने बताया कि प्रिया अपने पति राजेश के साथ कुछ माह पहले राजेश की लीवर संबंधी जांच कराने मोवा रायपुर स्थित बालाजी अस्पताल गई थी। यहां राजेश लगभग एक माह भर्ती रहा। यहां प्रिया और कंपाउंडर फिरीज यादव उर्फ कृष के मध्य दोस्ती हुई। प्रिया के मुताबिक उसका पति शराब पीकर उसे प्रताड़ित करता था। उसने फिरीज यादव को पति द्वारा प्रताडि़त किए जाने की जानकारी दी। प्रिया ने यह बात अपनी पड़ोसी पायल विश्वास को भी बताई।

प्रयुक्त सामान
इसके बाद फिरीज यादव से पायल की बात प्रिया के माध्यम से होने लगी। इसके बाद प्रिया ने पायल और फिरीज के साथ मिलकर राजेश की हत्या की योजना बनाई। इसमें फिरीज ने धरमजयगढ़ निवासी अपने दोस्त शेख मुईन खान को भी इसमें शामिल कर लिया। शेख मुईन खान ने एनेस्थीसिया का ओवरडोज देकर राजेश की हत्या करने की योजना बनाई। 15 जनवरी की रात राजेश शराब पीकर सो गया। इसके बाद प्रिया और पायल ने मुईन खान और फिरीज यादव को वहां बुलाया।
मुईन खान अपनी मोटरसाइकिल से फिरीज यादव लेकर धरमजयगढ़ कालोनी स्थित राजेश विश्वास के घर पहुंचा। इसके बाद पायल ने बाहर रहकर निगरानी की। अंदर प्रिया ने राजेश के पैरों को पकड़ा और शेख मुईन ने हाथों को पकड़ा। फिरीज यादव ने पहले से तैयार कर लाए इंजेक्शन के वाइल को राजेश के सीने में तीन जगहों पर इंजेक्ट किया। राजेश की मृत्यु सुनिश्चित करने तीन बार और इंजेक्ट किया। इसके बाद राजेश विश्वास का शरीर शिथिल पड़ गया। 15 मिनट इंतजार के बाद फिरीज यादव उर्फ कृष ने राजेश की नब्ज जांच कर उसके मरने की पुष्टि की। इसके बाद सभी वापस चले गए।
इस हत्याकांड में राजेश की पत्नी प्रिया विश्वास समेत चार पर धारा 302, 201, 120 बी के तहत अपराध दर्ज कर चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, बस टिकट, होटल के फुटेज, इस्तमाल किए गए ग्लब्स और सिरिंज, घटना समय फिरीज यादव द्वारा पहने गए कपड़े, सभी के मोबाइल फोन आरोपियों की निशानदेही पर जब्त किए गए हैं।
मारने की योजना बनाकर होटल सीएम पार्क में पहुंचे
वारदात को अंजाम देने सभी मिलकर योजना बनाई। योजना के तहत फिरीज यादव के रुकने की व्यवस्था करने पायल ने नगद और फोन पे के जरिए राशि शेख मुईन को दी थी। उसने धरमजयगढ़ के होटल सीएम पार्क में अपनी आईडी से रूम बुक किया था। फिरीज यादव उर्फ कृष बस से 14 जनवरी को रात को धरमजयगढ़ पहुंचा। इसके बाद शेख मुईन से व्हाट्सएप कॉल के जरिए बात की। चारों ने 15 की रात तक राजेश की हर गतिविधि पर नजर रखी।
फिरीज यादव रायपुर- छाल में पकडा गया शेख मुईन
थाना प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में प्रिया विश्वास और पायल विश्वास को धरमजयगढ़ के निवास से गिरफ्तार किया। शेख मुईन खान पहले से भाग कर छाल में छिपा था। पुलिस की टीम ने छाल हाटी रोड पर घेराबंदी कर पकड़ा। वारदात के बाद फिरीज यादव उर्फ कृष रायपुर आ गया था। प्रिया विश्वास की गिरफ तारी के बाद पहले से रायपुर में उपस्थित एसडीओपी दीपक मिश्रा ने रायपुर एएसपी और क्राइम डीएसपी की निगरानी में पंडरी मोवा थाना पुलिस की मदद से पकड़ा।
एमपीडब्ल्यू कोर्स कर इंटरनेट मीडिया में खुद बताया डाक्टर
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि फिरीज यादव उर्फ कृष ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट्स में स्वयं को डॉक्टर बताया है। वह एक क्लीनिक लोधीपारा क्षेत्र में संचालित करता है, जबकि उसने केवल एमपीडब्ल्यू का कोर्स किया है। वह 12वीं पास है। इसी के आधार पर वह कंपाउंडर की नौकरी करता था।
गिरफ्तार आरोपित
01 फिरीज यादव उर्फ कृष, उर्फ बब्लू उर्फ त्रिस यादव पिता बालेश्वर यादव 24 निवासी गोपाल भौना थाना कोसीर जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ हाल मुकाम दलदल सिवनी थाना मोवा जिला रायपुर।
02 शेख मुईन राजा पिता शेख अकरम परवेज 20 निवासी बेहरापारा वार्ड नंबर 9 धरमजयगढ़ थाना धरमजयगढ़ जिला रायगढ़ है। वह 10वीं पास है और ट्रैवल एजेंसी, कपड़ा दुकान में कार्य के बाद वर्तमान में सिविल ठेकेदारी करता है।
03 प्रिया विश्वास पति राजेश विश्वास 22 साल निवासी धर्मजयगढ़ कॉलोनी वार्ड नंबर एक, थाना


