Korba
पत्रकार दिनेश राज बने मेडिकल कॉलेज एंटी रैगिंग समिति के सदस्य
the Bharat Times 24 newsकोरबा:-। स्व बिसाहू दास महंत स्मृति मेडिकल कॉलेज में एंटी रैगिंग समिति का गठन किया गया है। दैनिक भास्कर के पत्रकार एवं कोरबा प्रेस क्लब के पूर्व सचिव दिनेश राज को उक्त एंटी रैगिंग समिति का सदस्य बनाया गया है। इस संबंध में महाविद्यालय के अधिष्ठाता ने सूचना जारी की है। समिति कॉलेज में रैगिंग की रोकथाम एवं अनुशासन बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
श्री राज ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में बेहतर वातावरण बनाए रखने में सहयोग के लिए उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उनका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन कर छात्र हित में कार्य करेंगे। श्री राज की नियुक्ति से प्रेस जगत में हर्ष व्याप्त है। मीडियाजनों ने उन्हें बधाई दी है।
