Korba

पुलिस अधीक्षक का अफसरों को निर्देश थाना स्थर पर करें ठोस कार्रवाई

लगातार पैदल पेट्रोलिंग, 185 एमवी एक्ट की कार्रवाई एवं स्थाई वारंट तामीली करने का निर्देश थाना व चौकी प्रभारियों से कहा।

कोरबा ।पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना-चौकी प्रभारियों की बैठक लेते हुए आगामी होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए थाना स्तर पर कार्रवाई करने कहा। साथ ही उन्होंने शांति समिति की बैठक कर सौहाद्रपूर्वक होली मनाने कहा। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिया गया।

आगामी लोक सभा चुनाव, होली त्यौहार और रमजान महीना को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक तिवारी ने पुलिस कार्यालय के कांफ्रेंस रूम में बैठक लेकर कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने थानों में पेंडिंग अपराध, शिकायत, मर्ग और चालान और विवेचना का स्तर उन्नयन करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार जैसे नशा, जुआ, सट्टा, कबाड़ और डीजे एवं ध्वनि प्रदूषण पर प्रभावी नियंत्रण कर कड़ाई से कार्रवाई करने कहा। उन्होंने आगामी होली त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए थाना स्तर पर तैयारी करने कहा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। इसके लिए एसपी तिवारी ने शांति समिति की बैठक जिला स्तर तथा थाने स्तर पर आयोजित करने के लिए भी कहा।

बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा करते हुए लोकसभा चुनाव में बूथों में सुरक्षा का अपेक्षित स्तर, बाहर से आने वाले सुरक्षाबलों के ठहरने की व्यवस्था, लाइसेंसी हथियारों को थाने में जमा कराने पर जोर दिया। साथ ही लगातार पैदल पेट्रोलिंग, 185 एमवी एक्ट की कार्रवाई एवं स्थाई वारंट तामीली करने का निर्देश थाना व चौकी प्रभारियों से कहा। उन्होंने अभियान स्तर पर बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने बारे में भी बताया। एसपी ने बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रहने कहा। बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना, चौकी प्रभारी, रक्षित निरीक्षक, व विभिन्न शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button