Blog
प्रदीप राव बने अधिकार विकास पार्टी के नए जिलाध्यक्ष, संगठन ने जताया विश्वास

Korba :-अधिकार विकास पार्टी ने कोरबा जिले में नई जिम्मेदारी सौंपते हुए प्रदीप राव को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने यह आशा जताई है कि प्रदीप राव संगठन को मजबूत करने की दिशा में प्रभावी कार्य करेंगे और पार्टी की जमीन पर पहचान बनाएंगे।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष प्रदीप राव को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द अपनी टीम का गठन करें और पार्टी के हित में नीतियों को धरातल पर उतारें। पार्टी ने भरोसा जताया है कि उनके नेतृत्व में संगठन कोरबा जिले में नए आयाम स्थापित करेगा।
पार्टी पदाधिकारियों ने प्रदीप राव को शुभकामनाएं देते हुए उनसे जनहित के मुद्दों पर सक्रियता से काम करने की अपेक्षा की है।