National

प्रेमानंद महाराज से प्रभावित हुई महिला ने छोड़ दिया शहर, सड़क पर बैठ कर बेचती है फूल

प्रेमानंद महाराज से मोहित महिला ने त्याग दिया अपना घर, महाराज जी और राधा रानी के सेवा के लिए बेचती हैं फूल।

प्रेमानंद महाराज को आज हर कोई जानता है। अपने उपदेशों और वचनों के कारण सोशल मीडिया पर प्रेमानंद महाराज काफी फेमस हैं। आधी रात को जब वो वृंदावन की सड़कों पर निकलते हैं तो दर्शन करने वालों की लाइन लग जाती है। इनकी ख्याति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इनके दरबार में बड़े-बड़े दिग्गज तक हाजिरी लगाते हैं। लोग इनके दर्शन को बेताब रहते हैं। ऐसे ही कानपूर की रहने वाली एक महिला प्रेमानंद महाराज के प्रवचन से इतनी मोहित हुई कि उन्होंने अपना शहर तक छोड़ दिया और सड़क पर बैठ कर फूल बेचने लगीं।

प्रेमानंद महाराज से मोहित ने त्याग दिया घर
कानपुर की रहने वाली महिला प्रेमानंद महाराज जी के उपदेशों से इतनी मोहित हुई कि उन्होंने अपना घर त्याग दिया और राधा रानी की सेवा करने लगीं। महिला का नाम साक्षी पांडे है। वह यूट्यूब पर संत प्रेमानंद महाराज के प्रवचन सुनती थीं। वह महाराज जी से इतनी प्रभावित हो गई कि उन्होंने अपना घर छोड़ दिया और अपने परिवार के साथ कानपुर से वृंदावन आ गईं। साक्षी सड़क पर फूल बेचकर अपनी आजीविका चलाती हैं।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button