महाविद्यालय में विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2024 की शुरुआत।। प्राचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में परीक्षा तैयारी विश्वविद्यालय जे निर्देशानुसार पूर्ण कर सुचारू रूप से आज परीक्षा का संचालन हुआ।।
The Bharat Times 24 news Korba -:हिंदी भाषा से कॉलेज की परीक्षाओं का आगाज, रोचक सवाल देख खिले परीक्षार्थियों के चेहरे
कोरबा। तीन पालियों में शुक्रवार से शुरू हुई कॉलेजों की मुख्य परीक्षाओं में इस वर्ष करीब 18 हजार छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। पहला पर्चा हिंदी भाषा में भरा गया, जिसमें पूछे गए रोचक सवालों को देखकर विद्यार्थियों के चेहरे खिले नजर आए। कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि पहला पर्चा आगाज होता है और अगर शुभारंभ में सबकुछ शुभ-शुभ हो तो अंजाम भी अच्छे होने की उम्मीद की जा सकती है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में पहले पेपर पर बड़े दिनों बाद काफी रोनक नजर आई। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे देखते हुए हर संभव व्यवस्था व सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पीने का शीतल व शुद्ध जल, लाइट, पर्याप्त बैठक व्यवस्था और गर्मी से बचने पंखे की व्यवस्था रखी गई है। परीक्षार्थियों की सुविधा व मदद के लिए हेल्पडेस्क के माध्यम से सहायक प्राध्यापक और कर्मी जुटे हुए हैं। इस दौरान बीएससी अंतिम वर्ष के फाउंडेशन कोर्स हिंदी भाषा के प्रश्नपत्र में यह रोचक सवाल पूछा गया था, जो सात अंक का था। इसके अलावा प्रश्नपत्र में संस्कृति, सामाजिक जीवन में निमंत्रण पत्रों के महत्व, वैश्विक परिदृश्य में संस्कृतियों का एक-दूसरे को प्रभावित करना और योग की शक्ति जैसे मुद्दों पर भी अनेक रोचक सवाल शामिल रहे। शासकीय व निजी समेत जिले के 25 कॉलेजों के छात्र-छात्राएं अपनी मुख्य परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं।