रेत चोरों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि जेसीबी लगाकर एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर दिनदहाड़े रेत की चोरी कर राजस्व का लाखों करोड़ों का नुकसान।

the Bharat Times 24 news Korba एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ाते रेत माफिया कोरबा जिले के हसदेव नदी के विभिन्न सारे क्षेत्र हैं जैसे कि गेवरा घाट बरमपुर भिलाई खुर्द जैसे से क्षेत्र में कहीं रात में तो कहीं दिनदहाड़े बालू की चोरी बड़े पैमाने में की जारी है बरसात के दिनों में नदी नालाओं से बालू निकलना प्रतिबंधित रहता है किंतु रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद की राजस्व को लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान तो पहुंचा रहे हैं साथ में एनजीटी के नियमों का उल्लंघन कर जालिय जंतु को नुकसानअलग पहुंचा रहे है!
शासन प्रशासन चेन की नींद सोने में है व्यस्त
सूचना देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में और वर्तमान में फोन के माध्यम से चोरी की शिकायत की खनिज अधिकारी दी गई किंतु कार्यवाही का आश्वासन देते हुए फोन को रख देते हैं और कार्यवाही किसी प्रकार की नहीं होती है देखने के बाद यह है कि शासन इस पर कब बड़ी कार्यवाही करती है