Korba

लेमरू पुलिस द्वारा अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी

the Bharat Times 24 news Korba:-थाना- लेमरू
अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाला 02 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री यू.बी.एस. चौहान (रा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति नेहा वर्मा (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा बेनेडिक्ट मिंज द्वारा अवैध शराब पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लेमरू के नेतृत्व में लेमरू क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

आरोपिया के कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद

इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बंजारी डांड़ कटेलपार निवासी दुहन सिंह कंवर व  आगर साय गोंड़ अवैध रूप से महुआ शराब रखकर विक्रय कर रहे है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ एवं गवाहों को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपीयों दुहन सिंह कंवर व आगर साय गोंड़ अपने घर के सामने में कच्ची महुआ शराब विक्रय करते मिला दोनों के कब्जे से 30  हाथ भट्टी की बनी कच्ची महुआ शराब को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 54/2024 एवं अपराध क्रमांक 55/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

*◆आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर*

*नाम पता आरोपिया:-*
01. दुहन सिंह कंवर पिता समय लाल कंवर उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बंजारी डांड़ कटेलपार थाना लेमरू, जिला कोरबा
2. अगर साय गोंड़ पिता बुढ़े राम उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम बंजारी डांड़ कटेलपार थाना लेमरू, जिला कोरबा
 
          

        


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button