वार्ड ब्वाय ने मरीज को छाती पर मारा घूसा, खून की हुई उल्टी, मरीज को रेफर करा निजी अस्पताल ले जाना पड़ा
वार्ड ब्वाय ने मरीज के चेहरे में घूंसा जड़ दिया। इससे उसके मुंह से खून की उल्टी शुरू हो गई। पत्नि ने अपने पति को मार खाते देखा। मेडिकल अधीक्षक ने दिए जांच के आदेश
कोरबा : उपचार कराने जिला अस्पताल में दाखिल एक मरीज को वार्ड ब्वाय ने घूसा मार दिया। घटना देख रही मरीज की पत्नी ने अनहोनी की आशंका से पति को अन्य रेफर करा लिया। घूसा मारने की वजह सलाइन लगाते वक्त मरीज हड़बड़ाना है, इससे वार्ड ब्वाय ने नाराज होकर घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मेडिकल कालेज के अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं।
ग्राम पंतोरा निवासी व कामथेन कंपनी में सुरक्षा कर्मी के पद पर कार्यरत उषा चौहान की तैनाती रात्रि पाली में मेडिकल कालेज अस्पताल के आईसीयू वार्ड में थी। उसने अपने पति घनश्याम चौहान को बीमार होने पर मंगलवार की रात दाखिल कराया था। सुरक्षा कर्मी उषा का कहना है कि रात में इलाज के बाद उसके पति की सेहत में सुधार आ गया था। बुधवार की सुबह 4.30 बजे एक वार्ड ब्वाय सलाइन लगाने पहुंचा। उसके कहने पर उषा ने अपने पति का हाथ पकड़ा। सलाइन लगाते वक्त मरीज के छटपटाने पर वार्ड ब्वाय ने उसकी छाती पर घूसा मार दिया। बावजूद छटपटाना बंद नहीं होने पर वार्ड ब्वाय ने उषा को बाहर भेज दिया। उसके निकलते ही वार्ड ब्वाय ने पुनः सलाइन चढ़ाने का प्रयास किया। इस दौरान छटपटाने पर वार्ड ब्वाय ने मरीज के चेहरे में घूंसा जड़ दिया। इससे उसके मुंह से खून की उल्टी शुरू हो गई। वार्ड के बाहर खड़ी होकर अपने पति को देख रही सुरक्षा कर्मी उषा अंदर जाकर देखा, तो उसके पति की हालत बिगड़ चुकी थी। उसने अपने स्वजनों से चर्चा कर मरीज को अस्पताल से रेफर कराकर एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मरीज अल्कोहलिक था। उसे कई लोग पकड़ कर सलाइन लगा रहे थे। उसकी पत्नी ने वार्ड ब्वाय पर आरोप लगाया है, यदि मारपीट की गई तो गलत है। टीम गठित कर विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है। वार्ड ब्वाय को जांच पूरी होते तक हटा दिया गया है।
डा गोपाल सिंह कंवर, अधीक्षक, मेडिकल कालेज कोरबा



