शादी के आठ माह बाद दुल्हन ने दी जान: नवविवाहिता ने बाथरूम में लगाई फांसी, आखिरी बार परिवार से की फोन पर बात
मानिकपुर चौकी अंतर्गत एसबीएस चीफ हाउस कॉलोनी निवासी एक नवविवाहिता ने शादी के महज आठ माह बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। आखिर उसने ये कदम क्यों उठाया। इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में रहने वाली एक नवविवाहीता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव घर के बाथरूम में पाया गया है। अज्ञात कारणों से उसके द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाया गया है। शादी के महज आठ माह बाद ही प्रीति जांगड़ा द्वारा जिस तरह से यह कदम उठाया गया है,उससे कई सवाल खड़े हो रहे है। मृतका ने मौत को गले लगाने से पहले अपने परिजनों को फोन कर जानकारी दी थी कि सास,ससुर और ननद उसे प्रताड़ित कर रहे है।
प्रीति जांगिड़ के पिता आत्माराम जांगड़े ने बताया भिलाईगढ़ नवापारा के रहने वाले हैं और कुछ मन पहले ही उसकी बेटी की शादी कोरबा मानिकपुर के गौरव जांगड़े के साथ पारिवारिक रीति रिवाज के साथ विवाह हुआ था। विवाह के बाद से ही उसकी बेटी को उसके सास,नंद दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।
यही नहीं बीमार पड़ने पर उसे प्रताड़ित किया जाता था। शादी में दहेज अपेक्षा रखे थे। जहां उनके अनुरूप नहीं मिलने पर प्रताड़ित करना शुरू किया। इसकी जानकारी उसने फोन करके देते रहती थी। लेकिन मामला इतना बिगड़ गया। यह उसकी जानकारी में नहीं था
आत्माराम जांगड़े ने ऐसे दहेज लोभी परिवार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और इसकी शिकायत कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी से भी की है। मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई करते हुए शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारा।
वहीं नायब तहसीलदार मैडम को मौके पर बुलाया गया था। आगे की जांच जारी है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतका के पति ने मौत की सूचना दी थी। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और जांच की जा रही है। मृतका के आत्महत्या के मामले में उसके पिता ने सास,ससुर और ननद के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।