Korba

शिवरीनारायण जिला जांजगीर  क्षेत्र के मोटर सायकल चोर को गिरफतार कर कटघोरा पुलिस ने भेजा जेल*

The Bharat Times 24 news Korba:-थाना कटघोरा जिला कोरबा

आरोपी से 7 मोटर सायकल किया गया बरामद*

अप.क्र. 259/2024 धारा 454, 380 भादवि,
अप. क्र. 260/2024 धारा 457, 380 भादवि

*नाम आरोपी-*
आशीष मनहर ग्राम कामता, थाना शिवरी नारायण जिला जांजगीर चांपा ( छ. ग.)

कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले में चोरी की घटना पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू बी एस चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्रीमती नेहा वर्मा एवं एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के द्वारा थाना प्रभारी कटघोरा धर्म नारायण तिवारी को निर्देशित करते हुए कटघोरा व आसपास के क्षेत्र में हुई मोटर सायकल की चोरी की पतासाजी व बरामदगी हेतु टीम गठित करते हुए सघन जांच की गई। जिसमें मुखबिर की सूचना पर कटघोरा पुलिस के द्वारा कटघोरा क्षेत्र से दिनांक 12/5/24 को चोरी हुए मोटर सायकल होण्डा लियो चलाते हुए व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जो स्वयं को ग्राम कामता, थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा का निवासी आशीष मनहर होना बताया। जो बिलासपुर, कोरबा, कटघोरा क्षेत्र से मोटर सायकलों की चोरी कर 2 मोटर सायकल शिवरी नारायण अपने घर में तथा 4 मोटर सायकल अमलड़िहा के जंगल मे छुपा कर रखना तथा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करना बताया।

आरोपी की निशानदेही पर कटघोरा पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जे से 4 हीरो डीलक्स, 1 हीरो पैशन प्रो, 1 होंडा शाइन, 1 होंडा लियो कुल 7 मोटर सायकल बरामद कर आरोपी पर विधिवत कार्यवाही कर न्याययिक रिमांड पर जेल दाखिल किया।

*वाहन विवरण*

1. हीरो सीडी डीलक्स क्रमांक CG12AB8958, CH No. MBLHA11EB9E12494, ENG.NO. HA11ECB/9E38291

2. हीरो एच. एफ. डीलक्स, काला रंग, बिना नम्बर, CH NO. MPLHAW144MGA08168, ENG.NO. HA11ES/MG07910

3.हीरो एच. एफ. डीलक्स, CG 12 AM 8406, CH.NO. MBLHA11ATF9K609, ENG. NO. HA11EJF/9K70280

4. हीरो एच. एफ. डीलक्स, CG 12 AW 5414, CH. NO. MBLHAR232JHG20205, ENG. NO. HA11ENJ/HG29142

5. होंडा शाइन , काला रंग, बिना नम्बर, CH. NO. ME4JC36NAF7258384, ENG. NO. JC36E7/3935061

6. होण्डा लियो, CG 12 AS 3291,

7. हीरो पैशन प्रो, काला रंग , बिना नम्बर, CH. NO. MBLHAW015KHC10967, ENG. NO. HA10ACK/HC17695


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button