Korba

शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी और बजरंग दल कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन


शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी और बजरंग दल कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रक्तदान शिविर का अयोजन शिव नगर रूमगरा कोरबा में किया गया जिसमे 76 लोगो ने अपना रक्तदान किया ये सभी ब्लड कोरबा मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में सिकलिन,गर्भवति मरीज और तत्काल में जरूरत पड़ने वाले मरीजों को निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
शिविर में आए सभी रक्तदाताओ को HDFC बैंक की ओर से रिफ्रेशमेंट् ,मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

इस रक्तदान शिविर में मेडिकल कॉलेज कोरबा के तरफ से ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. जी. एस. जात्रा सर, लैब टेक्नीशियन श्रीमति भगवती कोशले, श्रीमति गीता पटेल,मिस उमा कर्ष और सूरज कुमार का विशेष सहयोग रहा।
संस्था से ललित,भरत पटेल, रोहित कश्यप, अविनाश दुबे, शिवा चौहान,दीपक पटेल, इंद्रजीत, प्रभाकर,आदर्श गुप्ता,सुरेश, नरेश और HDFC बैंक कोरबा से ऑपरेशन मैनेजर रजनीकांत साहू जी ने अपना सहयोग प्रदान किया।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button