Chhattisgarh

सड़कों पर मजदूरी कर पूरी की मेडिकल की पढ़ाई, अब जिंदा रहने के लिए लड़ रहा चुनाव, उम्मीदवार की इमोशनल कहानी

Bastar Lok Sabha Seat: बस्तर लोकसभा सीट से प्रकाश कुमार गोटा चुनाव लड़ रहे हैं। वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं। बस्तर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। कांग्रेस ने यहां से कवासी लखमा को उम्मीदवार बनाया है। प्रकाश गोटा मेडिकल की पढ़ाई कर चुके हैं।

बीजापुर: छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर पहले फेज में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। बीजेपी के तरफ से महेश कश्यप तो कांग्रेस की तरफ से कवासी लखमा उम्मीदवार हैं। वहीं, एक निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश कुमार गोटा भी चुनाव मैदान में हैं। प्रकाश गोटा ने कहा- “बस्तर में जिंदा रहने के लिए मैं चुनाव लड़ रहा हूं। अगर मुझे राजनीति करनी होती तो मैं बहुत पहले से राजनीति करता। हमारे इलाके में पुलिस नक्सली बताकर मार देती है या फिर नक्सली पुलिस का मुखबिर बताकर मार देते हैं ऐसे में हमें जिंदा रहने के लिए चुनाव लड़ना पड़ रहा है।”

मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर चुके निर्दलीय उम्मीदवार प्रकाश कुमार गोटा ने बस्तर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और बस्तर लोकसभा सीट में चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं। गोटा मुख्य रूप से बस्तर के बीजापुर इलाके के रहने वाले हैं। बीजापुर राज्य का हार्ड कोर नक्सली इलाका है।

मेडिकल की पढ़ाई कर चुके हैं प्रकाश
प्रकाश कुमार गोटा ने कहा- मेडिकल की पढ़ाई यहां पूरी करना संभव नहीं था, इसलिए मैं बाहर चला गया। मैंने बाहर रहकर मजदूरी और पेंटिंग का काम किया और कुछ पैसे इकट्ठा किए। मुझे अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने में 30 साल का समय लग गया। चुनाव लड़ने का उद्देश्य यह है कि मैं प्रशासन और शासन से त्रस्त हूं। शासन और प्रशासन की नीतियों से तंग आकर मैंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

तीन इलाकों में बांटा है बस्तर
गोटा ने कहा- “हमारे बस्तर को तीन जोन में बांट दिया गया है। मध्य बस्तर तो विकसित है लेकिन दक्षिण बस्तर की हालत खराब है। रोज गोलीबारी होती है, कोई पुलिस खुद को नक्सली बताकर गोली मार सकती है या कोई नक्सली खुद को पुलिस बताकर गोली मार सकता है। इसलिए हम चुनाव लड़ रहा हूं। जिंदा रहने के लिए चुनाव लड़ना जरूरी है। मैंने अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर ली है और मैं डॉक्टर बनना चाहता था”

बस्तर में पहले फेज में होगी वोटिंग
बस्तर में पहले फेज में वोटिंग होनी है। पहले फेज की वोटिंग के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। यहां से कवासी लखमा और महेश कश्यप के बीच मुख्य मुकाबला है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button