Korba

सर्वमंगला पुलिस के द्वारा अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले 02 लोगों पर की गई कार्यवाही।

the Bharat Times 24 news:-पु.स.के. सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा जिला-कोरबा (छ.ग.)सजग कोरबा अभियान के तहत अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बनाने में बिक्री करने वालों पर कोरबा पुलिस के द्वारा उसपर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

मामले इस प्रकार है कि श्रीमान् सिध्दार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला कोरबा के निर्देश पर एवं श्रीमान् यु.बी.एस. चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्रीमान् रविन्द्र कुमार मीना नगर पुलिस अधीक्षक दर्री, श्रीमान् रूपक शर्मा थाना प्रभारी महोदय कुसमुण्डा के मार्गदर्शन में अवैध शराब विक्रेताओं पर सख्त कार्यवाही के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त होने के परिपालन में पु.स.के. सर्वमंगला के द्वारा आज दिनांक 12.09.2024 को सोनपुरी पुलिया के पास मेन रोड में शराब रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरती सारथी के द्वारा एक नीले रंग के प्लास्टिक के थैला में अलग अलग प्लास्टिक के पाउच में बंधा 06 पाउच प्रत्येक में एक-एक लीटर कुल 06 लीटर एवं 04 अलग अलग प्लास्टिक के पाउच में प्रत्येक में 1-1 पाव कुल 01 लीटर कुल जुमला 07 लीटर कीमती 700 रूपये मिला जिसे आरोपिया आरती सारथी से जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमाण्ड में पेश किया गया है।

पुलिस के द्वारा कार्यवाही में एक महिला के साथ-साथ एक पुरुष को कच्ची महुआ शराब बिक्री करते पकड़ा गया।

*नाम आरोपिया :-*
आरती सारथी पति बटटू लाल सारथी उम्र 40 वर्ष साकिन पनिया चौकी सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.)

*नाम आरोपी:-*
अजय अगरिया लोहार पिता स्व. अमी राम अगरिया उम्र 42 वर्ष साकिन पड़निया चौकी सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा जिला कोरबा (छ.ग.)

आरोपियों से 19 लीटर कच्ची महुआ शराब को किया गया जप्त।

इसी क्रम में पुलिस के सोनपुरी नहर रोड जोड़ा पुल के पास में शराब रेड कार्यवाही किया गया मौके पर अजय अगरिया के द्वारा एक मैटमैला सफेद रंग के प्लास्टिक के जरिकेन में भरा हाथ भटठी महुआ शराब 06 लीटर कीमती 600 रूपये मिला जिसे आरोपी अजय अगरिया से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में पेश किया गया है।


Suraj Tandekar

Chief Editor

Related Articles

Back to top button