Blog
सेक्टर 3 बालकों में जन्माष्टमी के रही धूम
सेक्टर 3 बालकों में जन्माष्टमी के रही धूम
अर्ध रात्रि को भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ। जन्मोत्सव पर भक्तों ने पूरी रात जागरण कर भजन कीर्तन करते हुए कृष्ण रंग में रमे रहे ।

The Bhart time’s 24 news korba:-बाल कृष्ण का विशेष श्रृंगार किया गया इस अवसर पर विविध आयोजन किए गए ।बच्चों के कई आकर्षक खेल रखे गए थे, वहीं बड़ों के लिए भी मटकी फोड़ प्रतियोगिता रखी गई थीl
भजन कीर्तन एवं अन्य कार्यक्रम का सभी ने भरपूर आनंद उठाया।
बालक भगवान श्री कृष्ण के जन्म बाद, भगवान कृष्ण के जन्म की सामूहिक महाआरती कर सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कृषु, प्रांजल,विपुल, रुही,पूर्वी, परी, चिट्टी, हर्षु, अंकू, जयनी, अक्षु,चीकू, इशी के साथ मोहल्ले वासियों का विशेष योगदान रहा।


